MP WEATHER : बारिश के बाद उमस ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, जानें कैसा रहेगा आज आपके शहर का हाल

MP WEATHER : बारिश के बाद उमस ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, जानें कैसा रहेगा आज आपके शहर का हाल
X
एमपी मौसम विभाग की मानें तो कोई सिस्टम एक्टिव ना होने के चलते अगले 24 घंटे में कहीं भी तेज बारिश होने के आसार नहीं है, कुछ जिलों में बूंदाबांदी जरूर हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग में मौसम के साफ रहने का अनुमान है।

भोपाल : देशभर में बारिश का कहर बरपाने के बाद अब अचानक से मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। जिसकी वजह से अब लोगों को बारिश के बाद उमस और चुभती गर्मी से जूझना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों तक मध्यप्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। तो वही कुछ जगहों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने पुर्नानुमान जारी किया है।

इंदौर और जबलपुर में बूंदाबांदी हो सकती है

एमपी मौसम विभाग की मानें तो कोई सिस्टम एक्टिव ना होने के चलते अगले 24 घंटे में कहीं भी तेज बारिश होने के आसार नहीं है, कुछ जिलों में बूंदाबांदी जरूर हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। आज भोपाल में बादल छाए रहेंगे।इंदौर और जबलपुर में बूंदाबांदी हो सकती है। ग्वालियर और उज्जैन में भी मौसम साफ रहेगा।

अगले हफ्ते से बारिश का दौर फिर होगा शुरू

विभाग के अनुसार 14 से 15 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में नई मौसम प्रणाली विकसित होगी, जिसकी वजह एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। फ़िलहाल मौसम बदले की वजह से दिन के साथ साथ रात में भी तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जिसकी वजह से लोगों को उमस चिपचिपी गर्मी की वजह से परेशान होना पड़ सकता है।

Tags

Next Story