मप्र सरकार ने भी घटाई पेट्रोल व डीजल की कीमतें, आधी रात के बाद से होगी लागू

मप्र सरकार ने भी घटाई पेट्रोल व डीजल की कीमतें,  आधी रात के बाद से होगी लागू
X
पेट्रोल और डीजल में क्रमशः 5 व 10 रुपए की कमी के बाद राज्य सरकार ने भी पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹5 की रियायत देने का निर्णय लिया है। यह कीमतें 4 नवंबर को आधी रात के बाद से लागू हो जाएगी।

भोपाल। पेट्रोल और डीजल में क्रमशः 5 व 10 रुपए की कमी के बाद राज्य सरकार ने भी पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹5 की रियायत देने का निर्णय लिया है। यह कीमतें 4 नवंबर को आधी रात के बाद से लागू हो जाएगी।

पेट्रोल तथा डीजल की बढ़ी हुई कीमतें से आम जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार के 3 नवंबर से की गई एक्साइज ड्यूटी में कमी के बाद प्रदेश में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग रु 119 से घट कर रु 112 प्रति लीटर डीजल की कीमत लगभग रु 108 से घट कर रु 95 हो गई थी। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता को और राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरों में भी 4 नवंबर की अर्ध रात्रि से कमी की है, जिसके परिणाम स्वरूप *प्रदेश में अब प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत लगभग रु 107 तथा डीजल की कीमत लगभग रु 91 हो जायेगी। इस प्रकार पेट्रोल की कीमत में कुल रु12 की तथा डीजल की कीमत में कुल रु 17 की कमी होगी।*

Tags

Next Story