संत के बाद कथावाचक तरुण मुरारी ने गांधी को कहा राष्ट्रद्रोही, प्रकरण दर्ज हुआ तो बोला...

भोपाल। देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी के लिए अपशब्द कहने का सिलसिला जारी है। संत कालीचरण के बाद मप्र के नरसिंहपुर में एक कथावाचक तरुण मुरीरी ने गांधी को राष्ट्रद्रोही कह डाला। वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि गांधी न महात्मा हैं और न ही राष्ट्रपिता। वे तो देश के दो टुकड़े करने वाले हैं। हालांकि बाद में जब उन्हें पता चला कि उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हो गया है तो माफी मांगने में भी उन्होंने देर नहीं की। तरुण ने कहा कि उन्हें गांधी के लिए ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। बता दें, कथावाचक नरसिंहपुर में छिंदवाड़ा रोड स्थित वीरा लॉन में श्रीमद्भागवत कथा कर रहे थे। कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। जांच के बाद स्टेशन थाने में कथावाचक पर केस किया गया है।
लग चुका अप्राकृतिक कृत्य का आरोप
तरुण मुरारी उर्फ रमेश गौड़ पर अप्राकृतिक कृत्य का आरोप लग चुका है। 6 मार्च 2017 में राजगढ़ जिले के सारंगपुर थाने में 12वीं के स्टूडेंट ने केस कराया था। तरुण ने सारंगपुर के कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS