बालिका वधू सीरियल के बाद बाल विवाह के केस में आई कमी

भोपाल। बालिका वधू में गहना का रोल निभाने वाली और बूगी बूगी में चाइल्ड आर्टिस्ट एंट्री करने वाली नेहा मर्दा सोमवार को भोपाल में थीं, एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट के दौरान चीफ गेस्ट के रुप में आई नेहा मर्दा ने हरिभूमि से बातचीत में बताया की बालिका वधू के बाद बाल विवाह के केसेस में बहुत कमी आई है, लोगों की आंखें खुली हैं।
आप गलत दिखाकर लोगों को सही राह पर ला कसते हो
नेहा का कहना है कि बालिका वधू में मैंने एक ट्रेडिशनल बहू गहना का रोल निभाया था जो गलत नियम और परंपराओं के विरुद्ध आवाज उठाती है अपने से दोगुनी उम्र के आदमी से शादी के बाद एक औरत को जो दिक्कतें होती हैं वह समस्याएं मैंने दिखाई। इससे समाज की आंखें खोलने की कोशिश की कि वाकई में आप गलत दिखाकर लोगों को सही रास्ते पर ला सकते हो।
दर्शक आने वाले बिग बास में मुझे देखेंगे
मुझे पिछले 4 साल से बिग बॉस का आफर आ रहा है और इस साल भी मुझे बिग बॉस 15 के लिए कॉल आया है लेकिन हर साल मैं यही सोचकर शो नहीं कर पाती थी कि मुझसे हो नहीं हो पाएगा, लेकिन इस बार मैंने सोचा है कि मैं जापाऊंगी ओर दर्शक आने वाले बिग बास में मुझे देखेंगे।
कोविड नहीं होता तो दर्शक मुझे मेरे नच बलिए में अपने पति के साथ देखते
उन्होंने कहा कि बालिका वधू एक नया चैनल पर आने वाला शो था, जो मेरे लिए चैलेंजिंग था कि मुझे पब्लिसिटी मिलेगी या नहीं लेकिन वाकई में उसके बाद मेरी एक अलग ही पहचान बन गई है। नेहा का कहना है कि बूगी वूगी में एक चाइल्ड डांसर के रूप में मैंने एंट्री की और उसके बाद बालिका वधू में रोल मिला और इसके बाद मैंने कई डांसिंग शो किए हैं जिसमें झलक दिखला जा, आजा नचले खास है बल्कि यदि कोविड नहीं आया होता तो आप मुझे नच बलिए में अपने पति के साथ भी डांस करते हुए देखते।
इनर ब्यूटी है वास्तविक सौंदर्य
उन्होंने कहा कि वास्तविक खूबसूरती वह है जो आपकी भीतर से मिलती है। लोग आपके चेहरे की सुंदरता के साथ-साथ आपके मन की सुंदरता को भी आंक कर आपको पसंद करने लगते हैं वहीं वास्तविक सौंदर्य है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS