ट्रेन के बाद अब हवाई जहाज से तीर्थयात्रा करेंगे बुजुर्ग, 21 मई को 32 श्रद्धालु होंगे भोपाल से प्रयागराज के लिए रवाना

भोपाल : मध्यप्रदेश के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। शिवराज सरकार एक बार फिर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करने जा रही है। लेकिन इस बार ट्रेन से नहीं बल्कि हवाई जहाज से, जी हां मध्य प्रदेश सरकार पहली बार श्रद्धालुओं को हवाई जहाज से तीर्थयात्रा करने जा रही है। जिसको लेकर सारी तैयारियां कर ली है। बता दें कि यह यात्रा 21 मई 2023 को कराई जाएगी। जिसमे 32 श्रद्धालु सवार होकर भोपाल से प्रयागराज तीर्थयात्रा करेंगे। इतना ही नहीं बल्कि श्रद्धालुओं की सहायता के लिए एक एस्कॉर्ट भी दिया जाएगा। ताकि श्रद्धालु आराम पूर्वक दर्शन कर सके।
21 मई को सीएम शिवराज फ्लाइट को दिखाएंगे हरी झंडी
बता दें कि बुजुर्गों को ये सुविधा मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत दी जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 21 मई भोपाल एयरपोर्ट से तीर्थयात्रियों की रवाना करेंगे। वे इंडिगो फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना करेंगे। तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे में 24 पुरुष और 8 महिलाएं प्रयागराज के लिए रवाना होंगी। फ्लाइट 21 मई को सुबह 9:50 बजे भोपाल एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए उड़ान भरेगी।
जानें क्या मिलेगी सुविधा
गौरतलब है कि हवाई यात्रा करने वाले तीर्थयात्री 22 किलो तक लगेज ले जा सकेंगे. इसके आलावा 15 किलो वजन का एक चेक-इन बैग और 7 किलो वजन का एक हैंड बैग ले जा सकते हैं । श्रद्धालुओं की मदद के लिए भोपाल एयरपोर्ट पर काउंटर भी बनाया गया है । यहां तीर्थयात्रियों को सारी मदद की जाएगी. वे प्रयागराज घूमकर सोमवार शाम तक भोपाल वापस लौट आएंगे । बता दें, तीर्थयात्रियों को रेल से तीर्थ दर्शन करने में करीबन 4 से 5 दिन लगा करते थे. जबकि, इसमें बुजुर्गों का काफी समय बच जाएगा। श्रद्धालु महज 24 से 36 घंटे में यात्रा पूरी कर भोपाल लौट आएंगे।
25 जिलों के तीर्थयात्री होंगे रवाना
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का पहला चरण 21 मई से शुरू होगा और 19 जुलाई तक चलेगा । पहले चरण में तीर्थयात्री शिर्डी, मथुरा, वृदांवन, गंगासागर, प्रयागराज के लिए उड़ान भरेंगे. पहले चरण में 25 जिलों के तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी.। उसके बाद 25 जिलों के श्रद्धालुओंमे को यात्रा कराई जाएगी ।जसमें भोपाल, इंदौर, अलीराजपुर, धार, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, झाबुआ, विदिशा, आगर मालवा, बैतूल, देवास, हरदा, मंदसौर, नर्मदापुरम, नीमच, डेमू रतलाम, शाजापुर, सागर, उज्जैन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर के तीर्थ यात्री शामिल किए जाएंगे. जिस एयरपोर्ट से यात्रा शुरू होगी उसी एयरपोर्ट पर यात्री वापस लौटेंगे ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS