उज्जैन में महाकाल के दर्शन के बाद नरोत्तम बोले- मध्यप्रदेश में नहीं बख्शा जाएगा कोई आतंकवादी, ये भी बोले

भोपाल। मध्प्रयदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाकाल मंदिर में चल रहे कारिडोर निर्माण कार्य की खूबसूरती देखकर मन प्रफुल्लित हो उठता है। मध्यप्रदेश में सिमी के नेटवर्क का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में किसी भी आतंकवादी गतिविधि या आतंकवादी को बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस का सूर्य समाप्ति की ओर है।
महाकाल कारीडोर विस्तारीकरण की तारीफ
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज सुबह उज्जैन पहुंच कर महाकाल के दर्शन किए। गर्भ गृह में पुजारियों ने पूजन और आरती करवाई । दर्शन के बाद गृह मंत्री ने कहा कि महाकाल मंदिर विस्तारीकरण और कॉरिडोर निर्माण कार्य बहुत ही खूबसूरत चल रहा है जिसको देखकर आत्मा प्रसन्न हो जाती है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि उनके यहां परिवारवाद की परंपरा है, भाजपा से कोई टक्कर नहीं ले सकता, यह आपने पांच राज्यों में देख लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS