MP Assembly Election 2023: मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारियों में जुटा प्रशासन, आज से मतगणना अधिकारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

MP Vote Counting: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 230 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईबीएम में कैद हो चुकी है। अब इन सभी की किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को होगा। जिसे लेकर तैयारियां ते ज हो गई है। मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है।
MP Vote Counting: जिला मुख्यालयों में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी है। आज से मास्टर सभी मतगणना अधिकारियों को ट्रेनिंग ट्रेनर्स देंगे। राउंडवार होने वाली मतगणना की ट्रेनिंग दी जाएगी। मतों के हिसाब से मतगणना टेबल लगाए जाने को लेकर भी निर्देश दिए जाएंगे। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सभी जिलों पर नजर रखेंगे।
कांग्रेस ने लगाए थे ये आरोप
MP Vote Counting: मतदान के बाद ही कांग्रेस के नेता पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ये आरोप लगाए थे कि वोटिंग और मतगणना में फर्जी वाड़ा हो सकता है। जिस पर कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने बताया कि कमलनाथ को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि कल की मतगणना के समय सत्ताधारी पार्टी प्रशासन के दुरुपयोग की कोशिश कर सकती है। कमलनाथ पहले ही बता चुके हैं कि बीजेपी नगर निगम चुनाव में पुलिस, पैसा और प्रशासन का इस्तेमाल कर रही है। आरोप है कि मतदान के दौरान बीजेपी नेताओं ने बूथ कैपचरिंग का प्रयास किया और कांग्रेस के नेताओं ने शिकायत की तो उल्टे कांग्रेस के नेताओं पर ही मुकदमा दर्ज कर दिए गए। नगर निगम चुनाव सत्य और झूठ के बीच का चुनाव है। जनता ने बड़े पैमाने पर कांग्रेस पार्टी को वोट दिया है और वोटों की गितनी इमानदारी से होनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS