विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद भोपाल से बाहर होगी मंत्रियों की चिंतन बैठक, केबिनेट में हुए ये निर्णय

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद भोपाल से बाहर होगी मंत्रियों की चिंतन बैठक, केबिनेट में हुए ये निर्णय
X
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में तय किया गया कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद मंत्रियों की चिंतन बैठक भोपाल से बाहर कहीं की जाएगी। स्थान तारीख के साथ बाद में तय कर लिया जाएगा। बैठक में कोरोना पर चिंता के साथ कुछ निर्णय भी लिए गए। यह जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में तय किया गया कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद मंत्रियों की चिंतन बैठक भोपाल से बाहर कहीं की जाएगी। स्थान तारीख के साथ बाद में तय कर लिया जाएगा। बैठक में कोरोना पर चिंता के साथ कुछ निर्णय भी लिए गए। यह जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में लाभान्वित करने 10 लाख की राशि बढ़ाकर 15 लाख की गई। छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह के नाम पर करने का अनुमोदन किया गया।

8, 16 और 22 दिसंबर को टीकाकरण महाअभियान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर भी समीक्षा की। कोरोना की तीसरी वेव की जानकारी और आवश्यक निर्देश बैठक में मंत्रियों को दिए गए हैं। सतत मॉनिटरिंग और समीक्षा के निर्देश प्रभारी मंत्रियों को दिए गए हैं। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में 8, 16 और 22 दिसंबर को कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि टीकाकरण के लिए घर-घर दें दस्तक, प्रभारी अधिकारी करें संवाद। जिलों में रोको-टोको अभियान चलाया जाए ताकि कोरोना संक्रमण पर पूर्ण नियंत्रण किया जा सके।

जन जागरूकता से वेरिएंट का मुकाबला

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन जागरुकता से हम कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोम का मुकाबला कर सकते हैं। विदेश से राज्य में आए 501 यात्रियों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से किसी भी रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। जिन जिलों में टीकाकरण कम हुआ है, वहां घर-घर दस्तक अभियान चलाया जाए।

Tags

Next Story