MP ELECTION 2023:पीली साड़ी’ के बाद इस ‘पिंक साड़ी’ वाली पोलिंग अफसर ने अब खींचा ध्यान, एक पल के लिए ठहर जाएगी आपकी भी नजर

MP ELECTION 2023: भोपाल। एमपी विधानसभा चुनाव में ग्लैमर का तड़का लगा है। वोटिंग से पहले खरगोन में पिंक साड़ी में एक पोलिंग अफसर नजर आई हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वह ईवीएम लेकर मतदान कराने बूथ पर जा रही हैं। ईवीएम लेकर जब वह बाहर निकलीं तो सबकी नजरें ठहर गईं। साथ ही स्टाइलिश मतदान कर्मी विराज नीमा ने उत्तर प्रदेश की पीली साड़ी वाली शासकीय कर्मचारी रीना द्विवेदी की याद दिला दी।
दरअसल, गुरुवार को खरगोन जिले के पीजी कॉलेज में मतदानकर्मियों को वोटिंग सामग्री वितरित की जा रही थी। इस दौरान पोलिंग अधिकारी ‘विराज नीमा’ पिंक साड़ी और काला चश्मा लगाए हुए पहुंची। जब विराज नीमा ईवीएम मशीन लेकर निकलीं तो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उनका ग्लैमरस अंदाज देख सबकी नजरें ठहर गईं। विराज को पिंक साड़ी में देखकर लोग उनकी तस्वीरें लेने लगे।
कौन है विराज मीना
विराज नीमा को पिंक साड़ी में देखकर लोगों उनकी तस्वीरें ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह सीएम राइज स्कूल बिस्टान में प्राइमरी टीचर के रूप में पदस्थ हैं। विधानसभा चुनाव 2023 में उनकी ड्यूटी खरगोन के नूतन नगर क्षेत्र के स्कूल में P3 मतदान कर्मी के रूप में लगी है।
महिला मतदानकर्मी विराज नीमा ने कहा कि वे चुनाव सामग्री लेकर गंतव्य की ओर जा रही हैं। उन्होंने अपने लुक के बारे में बताया कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। पुरुषवादी समाज में महिलाओं की अपनी पहचान होनी चाहिए। उन्हें तो पुरुषों से ज्यादा एक्टिव नजर आना चाहिए। बता दें कि साल 2019 के लोक सभा के चुनावी में लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत रीना द्विवेदी अपनी पीली साड़ी और काले गॉगल्स के कारण चर्चा में आ गई थी। आमतौर पर लोग महिला मतदान कर्मी को ट्रेडिशनल ड्रेस में देखते आए हैं। रीना द्विवेदी ने उस मिथक को तोड़कर एक कॉन्फिडेंट नारी के रूप में अपनी पहचान कायम की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS