दो साल बाद जमकर उड़ेगा गुलाल, पुलिस चैकिंग होगी नहीं कटेगा चालान

दो साल बाद जमकर उड़ेगा गुलाल, पुलिस चैकिंग होगी नहीं कटेगा चालान
X
दो साल बाद पाबंदियां हटने के बाद शुक्रवार को होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें जमकर रंग और गुलाल उड़ाया जाएगा। पुराने शहर और नए शहर में निकाले जाने वाले जुलूस के लिए सड़कों के गड्डों को भरने का काम चल रहा है।

जबरदस्ती चंदा वसूली पर डायल-100 पर करें शिकायत

एक साथ मनाए जाएंगे होली और शब-ए-बारात

होलिका दहन में लकड़ी की जगह होगा गौकाष्ठ का उपयोग

जलकर, बिजली वसूली में रहेगी राहत, सभी जगहों पर होगा पानी सप्लाई

भोपाल। दो साल बाद पाबंदियां हटने के बाद शुक्रवार को होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें जमकर रंग और गुलाल उड़ाया जाएगा। पुराने शहर और नए शहर में निकाले जाने वाले जुलूस के लिए सड़कों के गड्डों को भरने का काम चल रहा है। इस दिन नगर निगम सभी जगहों पर पानी सप्लाई करेगा। इस होली और पंचमी के दौरान जलकर और बिजली बिलों की वसूली में सख्ती नहीं होगी। सड़कों पर चल रही वाहन चैकिंग होगी, लेकिन चालानी कार्रवाई नहीं की जाएगी। बुधवार को जिला शांति समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

शांति समिति की मीटिंग में 100% गोकाष्ठ का उपयोग करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान अफसर और सदस्यों ने हाथ भी उठाए। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस हर स्थिति पर नजर रखेगा। जबर्दस्ती चंदा वसूली होने पर लोग पुलिस को डायल-100 पर तुरंत शिकायत करें। होलिका दहन के लिए अगर कहीं पेड़ों को काटा जा रहा है, तो उसकी शिकायत भी की जा सकती है। गुरुवार को होने वाले होलिका दहन को लेकर 9 जगहों पर गौकाष्ठ के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां से समितियां गौकाष्ठ खरीद सकती हैं।

- जबरदस्ती रंग लगाने पर भड़के सदस्य

बैठक में आॅल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने कहा कि होली शुक्रवार के दिन है, इधर दिन के समय शहर की प्रमुख मस्जिदों में नमाज भी अदा की जाती है, जिसको लेकर एहतियात की जरूरत है, इस पर समिति के सदस्य ओम यादव और राजेंद्र आगाल ने कहा कि जिसको रंग से बचना है, वह घर में रहे। इस बात पर अन्य सदस्य भी भड़क गए। खुर्रम ने कहा कि शहर में कई बार होली और मुस्लिमों के त्यौहार साथ में मनाए गए हैं। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन के अफसर सभी जगहों पर नजर रखेंगे।

- कब्रिस्तानों में रहेंगे इंतजाम

बैठक में बताया गया कि शब-ए-बारात के मौके पर शाम के समय कब्रिस्तानों में अपने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पढ़ने का रिवाज है, जिसको लेकर सभी कब्रिस्तानों में सफाई और अन्य इंतजाम करने की जरूरत है। इस दिन बंद दिन और रात में अल्लाह की इबादत में मशगूल रहते हैं। नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी ने बताया कि नगर निगम ने सफाई और अन्य इंतजाम कर लिए हैं।

- होली पर ये रहेगा रुट

होली संचालन समिति के संयोजक प्रियेश सक्सेना ने बताया कि होली पर सुबह 11.30 बजे दयानंद चौक से चल समारोह शुरू होगा। जो जुमेराती, घोड़ा नक्कास, मंगलवारा चौराहा, ट्रांसपोर्ट सड़क, इतवारा, चौक, लखेरापुरा, सोमवारा, भवानी चौक, सिंधी मार्केट होता हुआ जनकपुरी जवाहर चौक पहुंचेगा। चल समारोह निकाले जाने के लिए करीबन 5 किमी का रूट भी तय कर लिया गया है।

Tags

Next Story