Agar Malwa Crime : फिर नाबालिग के साथ हैवानियत, दरिंदा पुलिस की हिरासत में

आगर-मालवा। कई दिनों से नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए जा रहे हैं। लेकिन दरिंदों को ज़रा भी मासूमों पर दया नहीं आ रही है। हर जहग से नाबालिगों के साथ बलात्कार के केस सामने आ रहे हैं। इसी बीच एमपी के आगर मालवा से भी नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें शिकायत पीड़िता के परिजनों द्वारा की गई है। पुलिस ने भी तुरंत मामले पर कार्रवाई करते हुए एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिसने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अफआईआर दर्ज कर ली है।
जानकारी के अनुसार आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा थानांतर्गत ग्राम गोठड़ा में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया है। जिसकी रिपोर्ट नाबालिग के परिजनों ने नलखेड़ा थाने में दर्ज कराई है। सुसनेर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि गोठड़ा में नाबालिक के साथ एक व्यक्ति द्वारा गलत काम किया गया थी। जिसकी शिकायत पीड़ित के परिजनों द्वारा नलखेड़ा थाना पर की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश की। पुलिस ने आरोपी को महज एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित धारा 376 IPC के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS