मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अग्रवाल कल आएंगे, 'भारत जोड़ों यात्रा' की तैयारी को लेकर लेंगे बैठक, आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में जाएंगे

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अग्रवाल कल आएंगे, भारत जोड़ों यात्रा की तैयारी को लेकर लेंगे बैठक, आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में जाएंगे
X
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल गुरुवार 4 नवंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे 8 नवंबर तक भोपाल के साथ देवास, बुरहानुपर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे इस दौरान विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा कांग्रेसजनों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। अभा कांग्रेस के सचिव सह-प्रभारी सीपी मित्तल भी साथ प्रवास पर रहेंगे।

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल गुरुवार 4 नवंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे 8 नवंबर तक भोपाल के साथ देवास, बुरहानुपर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे इस दौरान विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे तथा कांग्रेसजनों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। अभा कांग्रेस के सचिव सह-प्रभारी सीपी मित्तल भी साथ प्रवास पर रहेंगे।

कमलनाथ के साथ बैठक लेंगे

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया है कि नेताद्वय एयर इंडिया के विमान द्वारा 3 नवम्बर को दोपहर 12.40 बजे भोपाल पहुंचेंगे। वे यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे। नेताद्वय सायं 7 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ भारत जोड़ों यात्रा की तैयारी के संबंध में आवश्यक समीक्षा बैठक करेंगे। रात्रि विश्राम भोपाल में रहेगा। अग्रवाल एवं मित्तल 4 नवम्बर को भोपाल में ही भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के संबंध में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ आवश्यक समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद देवास के दौरे पर रवाना हो जाएंगे।

Tags

Next Story