INDORE NEWS: कृषि के विद्यार्थियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, अर्ध नग्न होकर निकाला पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन

इंदौर :मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आज बड़े तादाद में कृषि के विद्यार्थियों ने सरकार के खिलाफ प्रर्दशन करते हुए अर्ध नग्न अवस्था में इंदौर के कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान सभी प्रदर्शनकारियों ने सरकार की वादा खिलाफी की बात करते हुए जमकर नारे बाजी की और कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। बता दें कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की हाल ही में हुई परीक्षा में बैकलॉग पदों को जोड़ने के लिए छात्रों द्वारा यह प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही मांगों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वो जल्द ही बड़े स्तर में प्रदर्शन करेंगे।
मांगों को लेकर कोई सुनवाई नहीं
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने इस यात्रा की शुरुआत भंवरकुआ से की और अर्ध नग्न अवस्था में अपने हक की सरकार से मांग की। बड़े स्तर में हुए इस प्रर्दशन के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे। हालांकि इस दौरान किसी तरह की दुर्घटना नहीं हुई। इस दौरान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे जाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से मिल रहे, लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की जा रही।
मांगे पूरी नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
इसके साथ ही राधे जाट ने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने वादे पर खरा ना उतारने के लिए जिम्मेदार ठहराया। इसके साथ ही राधे जाट ने ये भी कहा कि अगर 10 दिनों में मांगे नही मानी गई तो एक बड़ी यात्रा इंदौर से भोपाल तक निकाली जाएगी। जिसमें हजारों कृषि के छात्र शामिल होंगे।
जानें क्या है छात्रों की मांग
छात्रों की मांग है कि बैकलॉग पदों को 21 एवं 22 जुलाई को आयोजित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी परीक्षा में सम्मिलित करें। युवाओं द्वारा निकाली जा रही रैली जैसे ही पालसिकर चौराहे पर पहुंची वैसे ही पुलिस ने अर्धनग्न प्रदर्शन और रैली करने से रोका दिया। पुलिस की समझाइश के बाद रैली में शामिल सभी युवाओं ने पुनः कपड़े पहने और रैली को आगे बढ़ाया ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS