एआईसीसी महासचिव व प्रभारियों की बैठक आज, आगामी विस चुनाव की तैयारी सहित संगठन कार्यों की होगी समीक्षा

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की बैठक का आयोजन शनिवार को दिल्ली ( Delhi ) में होगा। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ( National President ) सोनिया गांधी ( Sonia Gandhi ) की अध्यक्षता में आयोजित की जाने वाली इस बैठक में प्रदेशवार पार्टी संगठन के कार्यों एवं सक्रियता, पार्टी कार्यक्रमों, जिन राज्यों में आगामी समय में चुनाव होने हैं, उन राज्यों में संगठन की तैयारी आदि की समीक्षा और रणनीतिक चर्चा की जाएगी। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस बैठक के बाद एआईसीसी में मप्र का प्रतिनिधित्व भी बढ़ सकता है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिवों और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिवों की बैठक का आयोजन शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होगा। इस बैठक में मप्र के संगठन कार्यों की समीक्षा भी होगी। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी की रणनीतिक तैयारी की भी चर्चा की जाएगी। हालांकि मप्र से कोई नेता एआईसीसी में महासचिव के पद पर नहीं हैं। लेकिन मप्र कांग्रेस के प्रभारी महासचिव व प्रभारी सचिव की ओर से बैठक में मप्र के संगठन कार्यों पर रिपोर्ट रखी जाएगी।
अरुण यादव करेंगे प्रदेश का दौरा -
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रदेश में एक बार फिर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पहले उन्होंने अपने भोपाल स्थित आवास पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं, अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकतार्ओं, प्रदेशभर के अपने समर्थकों और मीडिया जगत से जुड़े लोगों को भोजन पर आमंत्रित कर चर्चा की। इसके बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दिल्ली जाकर मुलाकात की। अब अरुण यादव ने प्रदेशभर में दौरे का कार्यक्रम तय किया है। यादव अप्रैल महीने में प्रदेशभर के जिलों का दौरा कर अपने पुराने समर्थकों को एकजुट करेंगे। साथ ही कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यकतार्ओं में जोश भरेंगे। यादव अपने दौरे की शुरूआत प्रदेश के पिछड़े इलाके बुंदेलखंड अंचल के टीकमगढ़ जिले से करेंगे। अरुण यादव की इस सक्रियता को उनकी प्रदेश अध्यक्ष पद की दावेदारी से जोड़कर देखा जा रहा है।
अजय सिंह ने भी सोनिया से मिलने मांगा समय -
दो दिन पहले अरुण यादव की कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शुक्रवार को मप्र के पूर्व मंत्री व विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी दिल्ली पहुंचे। अजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यालय से संपर्क कर सोनिया गांधी से मिलने के लिए समय मांगा है। सूत्रों के अनुसार उनकी सोनिया गांधी से मुलाकात को लेकर सोनिया गांधी की सहमति मिलने के बाद ही निर्णय होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS