एम्स: ‘ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस’ में लगाए कैंसर रोधी पौधें

एम्स: ‘ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस’ में लगाए कैंसर रोधी पौधें
X
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एम्स में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और एम्स डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने परीक्षित लॉन स्मृति उपवन का उद्घाटन किया।

भोपाल। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एम्स में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और एम्स डायरेक्टर डॉ अजय सिंह ने परीक्षित लॉन स्मृति उपवन का उद्घाटन किया। इस परीक्षित लॉन को ‘ग्रीन कैंपस क्लीन कैंपस’ की तरह बनाया गया है। परीक्षित लॉन में तुलसी और हरी घास जैसे कैंसर रोधी गुण वाले पौधे हैं और यह एक से अधिक औषधीय पौधों का संग्रह है। जिनमें विंका, तुलसी, अश्वगंधा, भारतीय लंबी काली मिर्च, बांस और अन्य औषधीय गुणों के लिए जाने जाने वाले पौधे शामिल हैं।

ये पौधे न केवल रोगियों के लिए एक सुंदर और प्राकृतिक वातावरण प्रदान करेंगे, बल्कि उनके स्वास्थ्य और जीवन गुणवत्ता में सुधार करने की क्षमता भी रखते हैं। अस्पताल ने औषधीय पौधों के अलावा लॉन में मरीजों के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया है। स्मृति उपवन परियोजना ने इस वर्ष एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें से 42 प्रतिशत लक्ष्य पिछले दो महीनों में पूरा कर लिया गया है।

Tags

Next Story