एम्स अब ऑपरेशन की कैंची से लेकर बेड की डिजाइन खुद करेगा तैयार, NID के साथ हुआ करार

एम्स अब ऑपरेशन की कैंची से लेकर बेड की डिजाइन खुद करेगा तैयार, NID के साथ हुआ करार
X
एम्स और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) के बीच हुए करार के मुताबिक अब अस्पताल में ऑपरेशन के इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण एम्स की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन होकर बनेंगे। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल अब ऑपरेशन में उपयोग होने वाले उपकरणों से लेकर व्हील चेयर तक खुद डिजाइन करेगा। इसके लिए एम्स ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) से सोमवार को करार किया गया। अब एनआईडी के विशेषज्ञ एम्स के चिकित्सकों के अनुभवों के आधार पर अस्पताल की जरूरत की छोटे बड़े सामानों को नए सिरे से डिजाइन कर इलाज को आसान बनाएंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक अस्पताल में उपयोग होने वाले सामान या ऑपेरशन के औजार एक सामान्य उपयोग के हिसाब से तैयार किए जाते हैं। ऐसे में कई बार खास परिस्थितियों में इन उपकरणों का उपयोग मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अस्पताल अपनी प्रकृति (नेचर) के हिसाब से विशेष उपकरण तैयार करवाकर इलाज को और आसान बना सकता है।

ऐसे होंगे काम

जानकारी के मुताबिक करार के बाद एनआईडी की टीम एम्स अस्पताल का निरीक्षण करेगी। डॉक्टरों के साथ मरीजों से बात कर उनके विचारों को संग्रहित किया जाएगा। इसके बाद डॉक्टरों की टीम अपने अनुभव के साथ किसी खास सामान के बारे अपने विचार देगी। उन विचारों के आधार पर उस सामान की नई डिजाइन तैयार की जाएगी। एम्स भोपाल के पीआरओ डॉ अरनीत अरोरा कहते हैं कि एम्स द्वारा एनआईडी के साथ करार किया गया है। यह संस्थान अलग अलग क्षेत्रों में होने वाले काम के लिए डिजाइन करता है। इसका एम्स के साथ जुड़ने से मरीजों को खासा फायदा होगा। इलाज से लेकर ऑपेरशन और सरल होंगे।

Tags

Next Story