AIIMS Road Dispute : 14 साल बाद खत्म हुआ रोड विवाद अब तीन किलोमीटर का चक्कर बचेगा

AIIMS Road Dispute :  14 साल बाद खत्म हुआ रोड विवाद अब तीन किलोमीटर का चक्कर बचेगा
X
आखिरकार 14 साल बाद एम्स से गुजरने वाले रास्ते का विवाद खत्म हो गया है।

भोपाल। आखिरकार 14 साल बाद एम्स से गुजरने वाले रास्ते का विवाद खत्म हो गया है। साकेत नगर से बागमुगालिया एक्सटेंशन को जोड़ने वाला यह रास्ता जल्द आमजन के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें 2 लेन वाले इस रास्ते में एक एम्स के हिस्से में है और एक से अन्य लोग गुजर जाएंगे। इससे यहां से गुजरने वाले तीन लाख लोगों का तीन किलोमीटर तक अतिरिक्त चक्कर बचेगा। एम्स के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह ने बताया कि एक तरफ के बंद रास्ते को बनाने के लिए कार्य इसी माह के अंत तक शुरू करने की योजना है। इसके निर्माण के लिए टेंडर भी किया गया है। दोनों रास्तों के बीच डिवाइडर रहेगा। जिससे लोग दूसरी लेन में प्रवेश न कर सकें।

यह है विवाद

साल 2009 में एम्स प्रबंधन ने इस रास्ते को बंद कर दिया था। मामला कोर्ट तक गया। कोर्ट के आदेश के बाद साल 2012 में रास्ता खुला गया। हालांकि बीच-बीच में सुरक्षा गार्ड की रोक-टोक के कारण विवाद की स्थिति बनती रहती है।

Tags

Next Story