Air Show In Bhopal : लोग वीआईपी रोड से भी देख सकेंगे एयरफोर्स के प्लेन की कलाबाजियां

Air Show In Bhopal  : लोग वीआईपी रोड से भी देख सकेंगे एयरफोर्स के प्लेन की कलाबाजियां
X
राजधानी में 30 सितंबर को होने जा रहे और एयर शो के दिन वीआईपी रोड पर सभी तरह के वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।

भोपाल। राजधानी में 30 सितंबर को होने जा रहे और एयर शो के दिन वीआईपी रोड पर सभी तरह के वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान लोग वहां पर खड़े होकर एयर शो देख सकेंगे। इसके साथ ही जो लोग बोट क्लब पर खड़े होकर फाइटर प्लेन का नजारा देखना चाहते हैं, वह अपने वाहन मानव संग्रहालय में पार्क कर सकेंगे। यह जानकारी कलेक्टर आशीष सिंह ने शुक्रवार को मुख्य सचिव को दी। एयर शो को लेकर शुक्रवार को इस संबंध में एक बैठक रखी गई थी।

आम वाहनों की एंट्री नहीं होगी

कलेक्टर ने बताया कि एयर शो के लिए किसी तरह का टिकट नहीं लगेगा। लोग बड़े तालाब के किनारे वीआईपी रोड और बोट क्लब पर खड़े होकर नजारा देख सकेंगे। इसके साथ ही लाइव कमेंट्री भी की जाएगी। इसके लिए लाउडस्पीकर लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को फाइटर प्लेन की जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि एयर शो के दिन वीआईपी रोड पर दोनों तरफ से आम वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी। लालघाटी और रेत घाट से ट्रैफिक को परिवर्तित कर चलाया जाएगा और इसके साथ बोट क्लब पर भी आम वाहनों की एंट्री नहीं होगी।

Tags

Next Story