राजधानी में पहली बार होगा एयर शो, करतब दिखाएंगे करीब 50 फाइटर जेट

भोपाल। राजधानी में पहली बार वायुसेना एयर शो करने जा रही है। जिसके तहत पचास से अधिक वायुसेना के फाइटर जेट आसमान में कलाबाजियां दिखाते नजर आएंगे। जिसके लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। यह एयर शो दो घंटे तक चलेगा। मंगलवार को वायुसेना के अफसरों के साथ कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक रखी, जिसमें एयर शो को लेकर चर्चा की गई। एयर शो के दौरान सुरक्षा इंतजामों के बारे में जानकारी दी गई। 22 से 28 सितंबर तक वायुसेना के प्लेन रिहर्सल करेंगे, जबकि फाइनल रिहर्सल 28 सितंबर को की जाएगी।
वायु सेना के अिधकारी आज करेंगे विमान उतारने का अभ्यास
कलेक्टर ने बताया कि 30 सितंबर के पहले वायुसेना के अधिकारी जंगी जहाजों और हेलीकॉप्टरों के साथ तैयार हवाई पट्टी पर विमान उतारने और उड़ाने का पूर्वाभ्यास करेंगे। इस अभ्यास को लेकर सेना से जुड़े अधिकारी एयर स्ट्रिप का मुआयना भी करेंगे। शहर के बड़े तालाब पर करतब दिखाने के दौरान वीआईपी रोड और बोट क्लब पर आम लोगों के लिए इंतजाम किए जाएंगे। इस एयर शो के लिए बैंड के माध्यम से भी प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
राफेल, सुखोई के आने की उम्मीद
एयर शो में वायुसेना के राफेल, सुखोई, तेजस, मिग-29, हॉक, अगुआर, मिराज जैसे लड़ाकू जेट और सारंग, चिनूक, अपाचे जैसे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के शो में प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS