MP NEWS; चुनावी मैदान में उतरे अखिलेश यादव, दमोह में जनता से की मतदान की अपील, कहा - कांग्रेस और BJP का होगी सफाया

MP NEWS; चुनावी मैदान में उतरे अखिलेश यादव, दमोह में जनता से की मतदान की अपील, कहा - कांग्रेस और BJP का होगी सफाया
X
इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव दतिया पहुंचे और जनता से समर्थन की अपील करते हुए कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशना साधते हुए कहा कि दो लोगों के बीच में राजनीति चल रही है।

दमोह ; मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होने है। ऐसे में प्रचार प्रसार चरम पर है। कांग्रेस बीजेपी सहित अन्य राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतार कर मतदाताओं से पार्टी के हित में मतदान की अपील कर रहे है। इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव दतिया पहुंचे और जनता से समर्थन की अपील करते हुए कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशना साधते हुए कहा कि दो लोगों के बीच में राजनीति चल रही है।

पिछड़े, दलित, आदिवासी ही देश को भाजपा से बचा सकते हैं

इसके साथ ही अपने संबोधन में अखिलेश ने आगे कहा कि “समाजवादियों ने पहले ही दिन कह दिया था कि INDIA गठबंधन की ताकत PDA बनेगा…PDA की ही ताकत है जो भाजपा को दिल्ली से हटाने का काम करेगी…पिछड़े, दलित, आदिवासी ही इस देश को भाजपा से बचा सकते हैं…” साथ ही अखिलेश ने आगे कहा कि दो लोगों के बीच में राजनीति चल रही है कभी बीजेपी कभी कांग्रेस, कभी कांग्रेस कभी बीजेपी. मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं जिन-जिन प्रदेशों में किसानों की, गरीबों की, पिछड़े, दलित, आदिवासियों की ताकत एक हो गई है वहां भारतीय जनता पार्टी का और कांग्रेस पार्टी का सफाया हो गया.”

दृगपाल सिंह लोधी को वोट देने की अपील

अखिलेश ने कहा, “ऐसे भी समय रहे जब समाजवादी पार्टी के 8- 8 विधायक यहां से जीते हैं. कोई चुनाव ऐसा नहीं गया जिसमें सपा ने खाता ना खोला हो. इसलिए इस बार फिर मैं आप लोगों से निवेदन और अपील करने आया हूं कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दृगपाल सिंह लोधी को एक-एक वोट देकर के जिताकर विधानसभा में पहुंचाएं.”

Tags

Next Story