पंचायतों के प्रथम चरण के मतदान की सभी तैयारिया पूर्ण, मतदान सामग्री के साथ मतदान दल रवाना

पंचायतों के प्रथम चरण के मतदान की सभी तैयारिया पूर्ण, मतदान सामग्री के साथ मतदान दल रवाना
X
मध्यप्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान दल रवाना हो गए। प्रथम चरण में 115 ब्लॉक के करीब 8702 पंचायतों में 25 जून को मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। 5 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों की पंचायतों में मतगणना मतदान स्थल पर ही करा लिया जाएगा। जबकि 5 जिलों भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, निवाड़ी व सीधी में मतगणना ब्लॉक मुख्यालय पर होगी।

भोपाल। मध्यप्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान दल रवाना हो गए। प्रथम चरण में 115 ब्लॉक के करीब 8702 पंचायतों में 25 जून को मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। 5 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों की पंचायतों में मतगणना मतदान स्थल पर ही करा लिया जाएगा। जबकि 5 जिलों भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, निवाड़ी व सीधी में मतगणना ब्लॉक मुख्यालय पर होगी। पंचायतों में सुरक्षा की दृष्टि से जबरदस्त इंतजाम किए गए। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।

निर्भीक होकर करें मतदान

राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि त्रि-स्‍तरीय पंचायत निर्वाचन के प्रथम चरण की सभी तैयारिया पूरी कर ली गयी है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें। मतदान जरूर करें। शनिवार 25 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान के तुरन्‍त बाद मतदान केन्‍द्र में ही मतगणना होगी।

सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त सिंह ने बताया कि सभी मतदान केन्‍द्रों पर सुरक्षा की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था की गयी है। अफवाहों पर ध्‍यान नहीं दें। निर्वाचन कार्य में बाधा डालने वाले व्‍यक्तियों के विरूद्ध सख्‍त वैद्यानिक कार्रवाई की जायेगी। प्रथम चरण के मतदान के लिए 52 हजार से अधिक पुलिस बल की डि्युटी लगायी गयी है। प्रथम चरण में 52 जिलों के 115 विकासखण्‍डों के 8702 ग्राम पंचायतों के 26 हजार 902 मतदान केन्‍द्रों में मतदान होगा। इनमें से 22 हजार 915 सामान्‍य और 3 हजार 989 संवेदनशील मतदान केन्‍द्र हैं।

Tags

Next Story