Bhopal News : शराब प्रेमियों के लिए बड़ी खबर ! इस दिन 24 घंटे के लिए राजधानी की सभी WINE SHOP रहेगी बंद, आदेश जारी

भोपाल ; शराब पिने वालों के लिए बड़ी खबर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अगले रविवार यानि की 3 दिसंबर को सभी शराब दुकानें बंद रहेगी। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम के नतीजे आने वाले है। जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इस दिन शराब दुकानें पूरे 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे। ताकि मतगणना के दिन शहर का माहौल खराब न हो।
शराब दुकानें, बार पूरे 24 घंटे के लिए रहेगी बंद
17 नवंबर को मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 03 दिसंबर को आने वाले है। जिसको देखते हुए 3 दिसंबर को ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दिन शराब दुकानें, बार पूरे 24 घंटे बंद रहेंगे। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। मतगणना के दिन भोपाल जिले की 7 विधानसभा की करीबन 87 शराब दुकानें बंद रहेगी।
4 दिसंबर को खोली जाएगी शराब दुकानें
यह सभी दुकानें अगले दिन 4 दिसंबर को खोली जाएगी। जारी आदेश के मुताबिक, जिले की तमाम शराब दुकान, होटल बार, रेस्टोरेंट बार, सैनिक कैंटीन, वाइन रिटेल आउटलेट, देशी शराब भंडारगृह के लिए ये नियम लागू हेगा। वहीं, इंदौर जिले में भी मतगणना के दिन शुष्क दिवस घोषित (dry day) किया गया है। इस दिन मदिरा की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS