आलोक बने श्योपुर जिले के नए एसपी

आलोक बने श्योपुर जिले के नए एसपी
X
अब श्योपुर के नए एसपी आलोक कुमार सिंह होंगे। बुधवार को गृह विभाग मंत्रालय से जारी आदेश में 14वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल ग्वालियर के सेनानी सिंह को जिला श्योपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

हरिभूमि न्यूज- भोपाल। राज्य शासन गृह विभाग ने श्योपुर जिले के खाली पड़े पुलिस अधीक्षक पद को नया आदेश करके भर दिया है। अब श्योपुर के नए एसपी आलोक कुमार सिंह होंगे। बुधवार को गृह विभाग मंत्रालय से जारी आदेश में 14वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल ग्वालियर के सेनानी सिंह को जिला श्योपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। यहां बता दें कि पिछले दिनों जब मंदसौर के एसपी सुनील कुमार पांडेय को वहां से सरकार ने हटाया था तब श्योपुर के एसपी अनुराग सुजानिया को मंदसौर पदस्थ कर दिया था। उसी समय से श्योपुर एसपी का पद खाली चल रहा था। इसलिए राज्य शासन गृह विभाग ने इसे भर दिया है।

------------

Tags

Next Story