Alok sharma BJP : भाजपा विधायक उम्मीदवार की बढ़ी मुश्किलें , राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने बैठाई जांच

Alok sharma BJP : भाजपा विधायक उम्मीदवार की बढ़ी मुश्किलें ,  राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने बैठाई जांच
X
भोपाल के पूर्व महापौर और भोपाल उत्तर से भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा की मुसीबतें बढ़ती जा रही है । मुस्लिम समाज के खिलाफ दिए गए बयान के कारण यह मुश्किल बढ़ रही है । इस बयान पर कांग्रेस नेता अब्बास हाफिज की शिकायत पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में बड़ी कार्रवाई की है और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के द्वारा भाजपा नेता आलोक शर्मा के खिलाफ जांच बैठाई गई है ।

भोपाल । भोपाल के पूर्व महापौर और भोपाल उत्तर से भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा ( aalok sharma ) की मुसीबतें बढ़ती जा रही है । मुस्लिम समाज ( muslim community ) के खिलाफ दिए गए बयान के कारण यह मुश्किल बढ़ रही है । इस बयान पर कांग्रेस नेता अब्बास हाफिज की शिकायत पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ( National Commission of Minorities ) में बड़ी कार्रवाई की है और राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के द्वारा भाजपा नेता आलोक शर्मा के खिलाफ जांच बैठाई गई है ।

रतलाम में दिया था विवादित बयान

दरअसल हाल ही में भाजपा नेता और पूर्व महोपौर एवं भोपाल उत्तर से विधायक उम्मीदवार आलोक शर्मा के द्वारा मुस्लिम समुदाय पर रतलाम में बयान दिया गया था कि जावरा के मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं क्योंकि तुम वोट तो नहीं दोगे, मियां वोट मत देना मियां पर दिल से स्वीकार करो कि जिस मकान में तुम रह रहे हो वो मकान प्रधानमंत्री की योजना में मिला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मियां भाई बीजेपीको वोट मत देना, लेकिन वोट डालने भी मत जाना । जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी । अब इसी बयान कर कांग्रेस नेता अब्बास हबीब की शिकायत पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है ।




खबर आ रही है कि मुस्लिम समुदाय पर दिए अपने बयान के लिए आलोक शर्मा फंस सकते हैं । मुस्लिम समुदाय को लेकर दिए गए बयान के लिए आलोक शर्मा के खिलाफ राष्ट्रिय अल्पसंख्यक आयोग ने जांच बैठा दी है । जिसके तहत मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी गई और 21 दिन के अंदर आयोग ने जांच करवाकर जवाब देने और रिपोर्ट देने का आदेश दिया है । इसके बाद 21 दिन के अंदर मुख्य सचिव को जांच करवा कर जवाब देना होगा । आपको बता दे कि भाजपा नेता की यह शिकायत कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अब्बास हबीब ने अल्पसंख्यक आयोग से की है ।

Tags

Next Story