RATLAM NEWS; जुताई के दौरान मिली भगवान विष्णु की अदभुत मूर्ति, खेत में दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता, जानें पूरा मामला

गुना ; मध्यप्रदेश के गुना जिले के राधौगढ़ थाना क्षेत्र के कोलुआ डांग गांव में आज सुबह खोदाई के दौरान ग्रामीणों को भगवान विष्णु की दुर्लभ मूर्ति प्राप्त हुई। यह मूर्ति सालों से जोते जा रहे खेत में मिली,अचानक से भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मिलने से हर कोई हैरान है। जिसके दर्शन के लिए सुबह से खेत में भक्तों का तांता लगा गया है। इतना ही नहीं इस प्राचीन मूर्ति को करीबन 2 हजार साल पुरानी बताया जा रहा है। बता दें कि खुदाई के दौरान कई बार हीरे-जवारत मिलने की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। लेकिन इस बार अद्भुत मूर्ति मिलने की खबर से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
करीब 2 हजार वर्ष पुरानी है मूर्ति
तो वही जब इस मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो वह भी मौके पर सरकारी कर्मचारियों के साथ पहुंचे और मूर्ति की जांच शुरू की। इस बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि प्राप्त मूर्ति भगवान विष्णु की है, जो सैकड़ों वर्ष पुरानी है. लेकिन जानकारों का कहना है कि यह मूर्ति करीब 2 हजार वर्ष पुरानी है. गांव वालों की माने तो यह एक अलौकिक घटना है, क्योंकि इसके पहले यहां ऐसा कभी भी नहीं देखा गया है. खेती का काम पिछले कई दशकों से चला आ रहा है, लेकिन पहली बार जमीन से भगवान की ऐसी प्रतिमा प्राप्त हुई है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS