हंगामे के बीच बिना चर्चा पास हो गया मप्र का बजट, अनिश्चितकाल के लिए विधानसभा स्थगित

हंगामे के बीच बिना चर्चा पास हो गया मप्र का बजट, अनिश्चितकाल के लिए विधानसभा स्थगित
X
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 9 दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। खास बात यह है कि प्रदेश के बजट को बिना पूरी चर्चा के पारित कर दिया गया। इसे लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार नोंकझोंक हुई।

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 9 दिन पहले ही बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। खास बात यह है कि प्रदेश के बजट को बिना पूरी चर्चा के पारित कर दिया गया। इसे लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार नोंकझोंक हुई। इस दौरान सभी शासकीय विधेयकों पर भी सदन की मोहर लग गई। विपक्ष ने सरकार पर जनहित के मुद्दों पर चर्चा नहीं कराते हुए पलायन करने का आरोप लगाया तो संसदीय कार्यमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विपक्ष अपने नेताओं से बात कर लें,हम सदन चलाने के लिए तैयार है।

संसदीय कार्यमंत्री ने विपक्ष की सहमति बताई

विधानसभा में प्रश्नकाल समाप्त होते हुए संसदीय कार्यमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने आसंदी से आग्रह किया कि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ और मुख्यसचेतक से चर्चा हो चुकी है,इसलिए सभी नियमों को शिथिल करते हुए विधानसभा की कार्यसूची में लाए प्रस्तावों को आज ही मंजूर कर दिए जाए। उन्होंने कहा बजट पर पांच घंटे की चर्चा पहले हो चुकी है। ये सुनते ही सदन में कांग्रेसी विधायकों ने हंगामा शुरु कर दिया और सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। कुछ कांग्रेसी विधायक आसंदी के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे।

नरोत्तम ने कहा, पहले अपने नेताओं से बात करें

डा. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सदस्यों से कहा कि वे पहले अपने नेताओं से बात करें,अगर वे कहेंगे तो सदन को चलाने में कोई दिक्कत नहीं है। विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा सरकार बजट पर चर्चा नहीं कराना चाहती,इसलिए वह पलायन कर रही है। हंगामे के बीच बजट पारित कर दिया गया,तो सभी ध्यानाकर्षण पढ़े माने गए । शोर-शराबे के बीच विधेयक भी पारित हुए। इसके बाद विधानसभाध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन की कार्रवाई अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी । इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सदन में मौजूद रहे।

Tags

Next Story