amit saha indore visit : केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन सजग, बारिश में भीगते हुए अधिकारियों का दौरा

amit saha indore visit : इंदौर। केंद्रीय गृहमंत्री (home mininster) अमित शाह के आगामी 30 जुलाई (july) को मध्य प्रदेश दौरे (visit) को लेकर प्रशासन (administration) ने तैयारियॉं शुरू (start) कर दी है। अमित शाह के इंदौर प्रवास को लेकर अधिकारी हो रही बारिश के बीच कार्यक्रम स्थल का दौरा करते हुए नजर आ रहे हैं। माना यह भी जा रहा है कि इंदौर प्रवास के दौरान अमित शाह भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव दर्शन करने के लिए पहुंच सकते हैं उनका यह कार्यक्रम भी लगभग तय है।
अमित शाह के दौरे को लेकर इंदौर में अधिकारी व्यवस्थाओं की तैयारियों का लगातार दौरा करते हुए चर्चा कर रहे हैं। इन दिनाें हो रही बारिश को नजर अंदाज करते हुए यह आधिकारी मैदान में डटे हुए नजर आ रहे हैं। व्यवस्थाओं को जायजा लेने के लिए पहुंचे इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर और इंदौर ग्रामीण डीआईजी चंद्रशेखर सोलंकी के साथ ही एसपी ग्रामीण हितिका वासल भी नजर आये।
ये लोग होंगे बैठक में
इंदौर में मंत्री अमित शाह इंदौर संभाग के मंत्री, विधायक, सांसद, प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों सहित चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए पार्टी हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। अपनी विशेष योजना से पार्टी को लाभ पहुंचाने के लिए माने जाने वाले शाह इस दौरान सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से पार्टी के संबंध में और प्रदेश की राजनीति जुडे विषयों पर फीडबैक लेंगे।
इससे पहले भोपाल का दाैरा करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ बैठक की। जहां उन्होंने पार्टी के नेताओं को दिए होमवर्क पर विशेष ध्यान देते हुए योजनाओं पर मंथन किया। चुनावों को लेकर अमित शाह का यह दौर भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अमित शाह के दौरे से भाजपा आत्मविश्वास से भी भरी नजर आ रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS