Amit Shah In MP :मंडला में सभा में बोले शाह, अमृत काल में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा

Amit Shah In MP :मंडला में सभा में बोले शाह, अमृत काल में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा
X
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में विकास का नया युग शुरू हुआ है।

भोपाल। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में विकास का नया युग शुरू हुआ है। देश अमृतकाल में निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है। केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से मप्र बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में पहुंच गया है।

ग्वालियर विमानतल से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे

शाह श्योपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसभा को ग्वालियर विमानतल से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। शाह एवं चौहान ने तेज बारिश की वजह से हेलीकॉप्टर से श्योपुर नहीं पहुंच पाने पर ग्वालियर विमानतल परिसर से श्योपुर की जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया। श्योपुर में कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, अश्विनी वैष्णव, प्रदेश के राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ आदि मौजूद रहे।

जनजातीय समाज को सम्मान से जीने का अधिकार दिया

आपको दो विचारधाराओं के बीच चुनाव करना है। एक तरफ बंटाढार और करप्शननाथ वाली कांग्रेस है, जो कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। दूसरी तरफ मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा है, जो गरीबों, आदिवासियों को सम्मान देती है। आपको तय करना है कि बंटाढार और करप्शननाथ की सरकार चाहिए या विकास करने वाली, गरीब कल्याण करने वाली भाजपा की डबल इंजन सरकार चाहिए। यह बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को मंडला से जन आशीर्वाद यात्रा के शुभारंभ पर सभा में कही। शाह ने कहा कि कांग्रेस जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा की बात करती थी, लेकिन पीएम मोदी ने हमारे जनजातीय समाज को सुरक्षा और सम्मान से जीने का अधिकार भी दिया है। सभा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री से फग्गनसिंह कुलस्ते और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोई भी संकट आए तो घबराना नहीं, सरकार आपकी हर समस्या का समाधान करेगी।

Tags

Next Story