UJJAIN NEWS; अमित शाह 20 सितंबर को पहुंचेंगे उज्जैन, महाकाल मंदिर के इस निर्माण कार्य का करेंगे लोकार्पण

उज्जैन : साल के अंत में में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं का मध्यप्रदेश दौरे शुरू हो चुके हैं। इसी कड़ी में 20 सितंबर को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मध्य प्रदेश के उज्जैन आने वाले है। जहां पर वो महाकाल मंदिर मे फेस 2 के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही महाकाल के दर्शन कर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे।
महाकाल मंदिर में अन्नक्षेत्र और पार्किंग का करेंगे लोकार्पण
महाकाल लोक फेज-2 के पहले चरण के तहत अन्नक्षेत्र के साथ पार्किंग का लोकार्पण 20 सितंबर 2023 को किया जाएगा। इसके अलावा महाकाल दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाने वाले 2250 कमरों के भक्त निवास और बड़ा गणेश मंदिर के पास फेसिलिटी सेंटर- 3 का भूमिपूजन भी किया जाएगा। इसके साथ ही विक्रम उद्योगपुरी मे एक उद्योग के उद्घाटन समारोह मे भी शामिल होंगे।
महाकाल लोक में मानसरोवर फेसिलिटी सेंटर-2 बनेगा
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनो 22.50 करोड़ से धर्मशाला, प्रवचन हॉल और अन्नक्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है। जिसमे भोजन कक्ष की क्षमता 80 हजार से 1 लाख भक्तो के साथ ही वीआईपी भोजन कक्ष लगभग 50 भक्तो के लिए है। विशाल आधुनिक रसोई कक्ष के साथ यहाँ प्रतीक्षालय भी रहेगा। इसमें लिफ्ट 3 नंबर, फ्रेट लिफ्ट 1 नंबर व शौचालय की सुविधा रहेगी। धर्मशाला का निर्माण 22.50 करोड़ रुपए में होगा। जब कि महाकाल लोक में मानसरोवर फेसिलिटी सेंटर-2 बनाया गया है। अब फेसिलिटी सेंटर-3 बनकर तैयार होगा। यह फेसिलिटी सेंटर-3 बड़े गणेश मंदिर के पास अन्नक्षेत्र वाली जमीन पर बनेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS