अमित शाह कल छिंदवाड़ा, 26 को भोपाल आएंगे जेपी नड्डा, दो अप्रैल को नरेंद्र मोदी भी आएंगे दौरे पर

अमित शाह कल छिंदवाड़ा, 26 को भोपाल आएंगे जेपी नड्डा, दो अप्रैल को नरेंद्र मोदी भी आएंगे दौरे पर
X
मध्यप्रदेश में भाजपा के तीन दिग्गज नेता दौरा करने वाले हैं। इनमें केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का 25 मार्च को छिदवाड़ा प्रवास होगा,जहां उनकी जनसभा होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 26 मार्च को राजधानी भोपाल के प्रवास पर होंगे। उनकी यहां जनसभा के अलावा पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के नए भवन के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम तय है। इसके बाद 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के एक कार्यक्रम में आने वाले हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा के तीन दिग्गज नेता दौरा करने वाले हैं। इनमें केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का 25 मार्च को छिदवाड़ा प्रवास होगा,जहां उनकी जनसभा होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 26 मार्च को राजधानी भोपाल के प्रवास पर होंगे। उनकी यहां जनसभा के अलावा पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के नए भवन के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम तय है। इसके बाद 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के एक कार्यक्रम में आने वाले हैं।

राष्ट्रीय नेतृत्व का मप्र में फोकस

चुनावी वर्ष में भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश पर फोकस बना लिया है। इसी क्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 मार्च को छिदवाड़ा पहुंच रहे है। शाह वहां के पुलिस ग्राउण्ड में विशाल जनसभा को संबोधित करने से पहले आंचल कुंड आश्रम में आदिवासी समाज के धर्मगुरुओं से भेंटकर उनसे आशीर्वाद भी लेंगे।‌ शाह के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा छिदवाड़ा का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले चुके है। केन्द्रीय मंत्री शाह के प्रवास के ठीक एक दिन बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भोपाल आएंगे। उनके द्वारा सात नम्बर के समीप भाजपा के नए प्रदेश मुख्यालय हेतु नए भवन के लिए भूमिपूजन किया जाएगा। भूमिपूजन के पश्चात जेपी नड्डा लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में बूथ अध्यक्षों के अलावा शक्ति केंद्र के संयोजक, सह संयोजक, प्रभारी और जिला पदाधिकारी तथा मंडल पदाधिकारी शामिल रहेंगे। उनका इस कार्यक्रम के उपरांत शाम को प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने के कार्यक्रम है। यहीं से उनकी दिल्ली के लिए वापसी होगी। इसके तत्काल बाद 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी भोपाल आ जाएंगे।

Tags

Next Story