Amrit Yojana 2.0 : भेल, कोलार, होशंगाबाद रोड व अन्य क्षेत्रों में पानी की नई पाइप लाइन बिछेगी

Amrit Yojana 2.0 : भेल, कोलार, होशंगाबाद रोड व अन्य क्षेत्रों में पानी की नई पाइप लाइन बिछेगी
X
नगर निगम द्वारा अमृत 2.0 योजना के तहत राजधानी में नई पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया जा रहा है। शहर में लीकेज रोकने के लिए करीब 541 किलोमीटर लंबी पाइप लाइनों को बिछाया जा रहा है। प्रमुख रूप से भेल, कोलार, नर्मदापुरम रोड और पुराने भोपाल समेत अन्य क्षेत्रों में नई डिस्ट्रिब्यूशन लाइन बिछाई जाएगी।

भोपाल। नगर निगम द्वारा अमृत 2.0 योजना के तहत राजधानी में नई पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया जा रहा है। शहर में लीकेज रोकने के लिए करीब 541 किलोमीटर लंबी पाइप लाइनों को बिछाया जा रहा है। प्रमुख रूप से भेल, कोलार, नर्मदापुरम रोड और पुराने भोपाल समेत अन्य क्षेत्रों में नई डिस्ट्रिब्यूशन लाइन बिछाई जाएगी। इससे एक लाख नए घरों को पेयजल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बनने वाले 36 ओवर हेड टैंक से जोड़ने के लिए 53 किलोमीटर की मेन फीडर लाइन भी बिछाई जाएगी।

वर्ष 2040 तक 575 एमएलडी पानी की होगी आवश्यकता

वर्ष 2040 तक शहर में प्रतिदिन 575 एमएलडी पानी की आवश्यकता होगी। इसे देखते हुए अमृत 2.0 में ओवर हेड टैंक और इंटकवेल के साथ वाटर डिस्ट्रिब्यूशन लाइन में वृद्धि की जाएगी।

450 एमएलडी जल सप्लाई

नगर निगम जल कार्य विभाग अधिकारियों के अनुसार इस काम को शुरू होने में अभी दो से तीन माह लग सकते हैं। क्योंकि इसके टेंडर भी होना है, जिसकी तारीख तय नहीं हुई है। अधिकारियों के अनुसार नगर निगम में जलकार्य शाखा के प्रभारी उदित गर्ग ने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्रों में 450 एमएलडी जल प्रदाय किया जा रहा है।

Tags

Next Story