"ड्रीम गर्ल 2" के प्रमोशन के लिए अनन्या और आयुष्मान खुराना पहुंचे इंदौर, 56 भोग के व्यंजनों का चखेंगे स्वाद

ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन के लिए अनन्या और आयुष्मान खुराना पहुंचे इंदौर, 56 भोग के व्यंजनों का चखेंगे स्वाद
X
" ड्रीम गर्ल 2" 25 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है। जिसमे अनन्या और आयुष्मान के साथ मुख्य किरदार में विजय राज, अभिषेक बनर्जी,अनुकपूर नजर आएंगे। तो वही नए स्टार कास्ट की बात करे तो पार्ट 2 में परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी और मनोज जोशी जैसे हास्य कलाकार शामिल हैं।

इंदौर : बॉलीवुड जगत के जाने माने कलाकार आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "ड्रीम गर्ल 2 "के प्रमोशन में बिजी है। जिसको लेकर हाल ही में अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना इंदौर पहुंचे। जहां पर बड़े तादाद में फैंस उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे। बता दें कि अनन्या और आयुष्मान करीब सुबह 9 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे और वह से होटल के लिए रवाना हो गए। जानकारी के अनुसार "ड्रीम गर्ल 2 " के दोनों कलाकार इंदौर के कॉलेजों में विजिट कर अपनी फिल्म का प्रमोशन करेंगे।

इंदौर के मशहूर 56 भोग का चखेंगे स्वाद

इसके साथ ही अनन्या और आयुष्मान इंदौर की मशहूर 56 भोग जा सकते है। क्योकि इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने दी है । बता दें कि अनन्या सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमे उन्होंने कहा हैलो इंदौर, मैं आज इंदौर में हूं। मेरे लिए पोहा जलेबी तैयार रखिए। जिसके बाद से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों कलाकार इंदौर के फेमस स्ट्रीट फ़ूड का स्वाद चखने जा सकते है।

25 अगस्त को सिनेमा घरों में फिल्म होगी रिलीज़

बता दें कि " ड्रीम गर्ल 2" 25 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है। जिसमे अनन्या और आयुष्मान के साथ मुख्य किरदार में विजय राज, अभिषेक बनर्जी,अनुकपूर नजर आएंगे। तो वही नए स्टार कास्ट की बात करे तो पार्ट 2 में परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी और मनोज जोशी जैसे हास्य कलाकार शामिल हैं। फिल्म के पहले पार्ट दर्शकों को खूब पसंद आया था, तो वही फिल्म की सफलता को देखते हुए निर्देशक ने फिल्म का सीक्वल बनाने का फैसला किया । अब देखना ये है कि ड्रीम गर्ल 2 फैंस को कितना पसंद आता है।

सेलिब्रिटीज के लिए इंदौर फेवरेट स्पॉट बना

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए इंदौर फेवरेट जगह बनता जा रहा है। 15 अगस्त को आए सन्नी देओल के बाद बुधवार को केके मेनन इंदौर पहुंचे। तो वही अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस जान्हवी कपूर रायसेन पहुंची, तो वही अब अनन्या और आयुष्मान खुराना फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे है। बता दें कि 25 अगस्त को फिल्म रिलीज़ होने जा रही है। जिसको लेकर ड्रीम गर्ल 2 की जोड़ी अलग अलग जगहों पर घूमकर घूमकर प्रचार प्रसार कर रहे है।

Tags

Next Story