छह दिन बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, मांगे मनवाने पर अड़ीं कार्यकर्ता

23 से 28 जनवरी तक आंदोलन करेंगी कार्यकर्ता और सहायिका
भोपाल। नियमितीकरण, सीधी भर्ती, बढ़ी हुई सेलरी देने, आयुष्मान योजना और विभाग के बाहर काम नहीं कराने की मांगों को लेकर एक बार फिर प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने
23 से 28 तक चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान कर दिया ह। जिसके तहत छह दिनों तक आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखा जाएगा। इस दौरान आंदोलन कर रहीं कार्यकर्ता और सहायिकाएं जिला कलेक्टोरेट में धरना प्रदर्शन करेंगी। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रानी मालवीया ने बताया कि पंद्रह दिन पहले मुख्यमंत्री के नाम सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन मांगों को लेकर शासन ने कोई उत्तर नहीं दिया ह। जिसके बाद चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संघ ने आंदोलन के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में तालाबंदी करने का ऐलान किया है। संघ अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहा है, लेकिन मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है। जिसको देखते हुए संघ ने केंद्रों पर तालाबंदी करने का फसला लिया है।
इन मांगों पर अड़ीं कार्यकर्ता
ालवीय ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित कर 15 सौ रुपए एरियर्स, कार्यकर्ताओं की सीधी भर्ती, कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 25 हजार और 12 हजार 500 रुपए वेतन दिया जाए। इसके साथ आयुष्मान योजना में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को शामिल करने, महिला बाल विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों में ड्यूटी नहीं लगाने और नियमित होने तक रिटायरमेंट की प्रक्रिया को बंद करने की मांग रखी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS