प्रोटीन पुलाव खाकर आंगनबाड़ी के बच्चों ने काटा नए साल का केक

प्रोटीन पुलाव खाकर आंगनबाड़ी के बच्चों ने काटा नए साल का केक
X
वल्लभ नगर और उसके नजदीक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने पहली बार नए साल का स्वागत जोर शोर से किया। इस मौके पर बच्चों ने प्रोटीन पुलाव खाकर केक काटा। इस मौके पर बच्चों को किताब, कॉपी, पंसिंल भी गिफ्ट किए गए।

बच्चों को बांटी कॉपी किताब और पेंसिल

भोपाल। वल्लभ नगर और उसके नजदीक स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने पहली बार नए साल का स्वागत जोर शोर से किया। इस मौके पर बच्चों ने प्रोटीन पुलाव खाकर केक काटा। इस मौके पर बच्चों को किताब, कॉपी, पंसिंल भी गिफ्ट किए गए।

इस दौरान आगनवाड़ी के बच्चों के साथ केक काटा तथा मिठाई बांटकर बच्चों के साथ नए साल की शुरूआत की। केजीएन सोशल फाउंडेशन टीम ने दो आगनबाड़ियो को गोद लिया है। टीम के सदस्यों ने नया साल का स्वागत बच्चों के साथ किया। वल्लभ नगर 2 आंगनवाड़ी और एक सहयोगी आंगनवाड़ी केंद्र के तकरीबन 100 बच्चों के साथ मिलकर नया साल मनाया। इस अवसर पर केजीएन टीम की तरफ से बच्चों के लिए प्रोटीन का पुलाव, मिठाई, केक और किताबें, पेंसिल, स्टेशनरी बंटी गई।

Tags

Next Story