SATNA NEWS; CM शिवराज के वादाखिलाफी से नाराज ग्रामीण ने खोला मोर्चा,कहा -‘रोड नहीं तो वोट नहीं’, जानें पूरा मामला

सतना ; मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, बीजेपी सहित अन्य पार्टी इन दिनों प्रदेश का दौरा कर रहे है। ताकि सत्ता कि बागडोर हासिल कर प्रदेश में राज कर सके। इसको लेकर बीजेपी द्वारा प्रदेशभर में जनआशीर्वाद यात्रा निकाली गई। ताकि जनता को आगमी स्कीम के जरिए रिझाकर उनका मत हासिल कर सके। तो वही दूसरी तरफ ग्रामीण सरकार के वादा खिलाफी से नाराज होकर इस बार चुनाव बहिष्कार की करने की बात कही है। इसके साथ ही गांव भर में पोस्टर लगाकर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ लिखे पोस्टर लेकर अनशन पर बैठ गए हैं।
बदहाल सड़क से परेशन ग्रामीण
बता दें कि सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिदौंध में बदहाल सड़क से परेशन ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में वोट नहीं करने का एलान किया है। गांव में सड़क न होने की वजह से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं। आलम यह है कि अगर थोड़ी भी बारिश हो जाती तो ग्रामीणों का गांव से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता हैं. यहां तक की बच्चें भी स्कूल नहीं जा पाते हैं। इन्ही मुश्किलों से परेशान ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सड़क नहीं बनाए जाने पर विधानसभा चुनाव के बहिष्कर की चेतावनी दी है।
शिवराज ने सड़क निर्माण का किया था वादा
इसके साथ ही नाराज ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दिया हैं। ग्रामीणों का का आरोप है कि रैगांव उपचुनाव के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान जनदर्शन यात्रा में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने दिदौंध में 7 किलोमीटर सड़क का निर्माण करावाने की घोषणा की थी, लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। ग्रामीणों की मांग है कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वह इस बार विधानसभा चुनाव में वोट नहीं करेंगे।
ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
इसके साथ ही ग्रामीणों ने आगे कहा कि समस्यों को लेकर कई बार अधिकारियों से मदद की गुहार लगा चुके है। लेकिन इसके बाद भी अभी तक कोई मदद नहीं की गई। इसके साथ ही इस मामले को लेकर तहसीलदार कोठी कमलेश सिंह भदौरिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने विभाग को इस संबंध में पत्र लिखा है। जल्द ही विभाग द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी। लेकिन दो साल बीतने के बाद भी अभी तक कई एक्शन नहीं लिया गया है। इस वजह से ग्रामीणों ने इस बार चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS