मां से नाराज होकर किशोरी ने घर छोड़ा, दिल्ली से पहुंची भोपाल

मां से नाराज होकर किशोरी ने घर छोड़ा, दिल्ली से पहुंची भोपाल
X
मां से नाराज एक 14 वर्षीय किशोरी घर से निकल आई और दिल्ली से भोपाल आने वाली ट्रेन में बैठ गई। किशोरी पर जब टीटी की नजर पड़ी तो चाइल्ड लाइन को सूचना दी। जिसके बाद किशोरी को रेस्क्यू किया है। किशोरी के परिजन से संपर्क किया गया तो किशोरी की मां के जवाब से चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति के अधिकारी भी चौंक गए।

भोपाल। मां से नाराज एक 14 वर्षीय किशोरी घर से निकल आई और दिल्ली से भोपाल आने वाली ट्रेन में बैठ गई। किशोरी पर जब टीटी की नजर पड़ी तो चाइल्ड लाइन को सूचना दी। जिसके बाद किशोरी को रेस्क्यू किया है। किशोरी के परिजन से संपर्क किया गया तो किशोरी की मां के जवाब से चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति के अधिकारी भी चौंक गए। मां ने दो टूक कह दिया वह किशोरी से परेशान है और फिलहाल उसे लेने नहीं आ सकती। इसलिए किशोरी को दो-तीन साल अपने पास ही रखो। हालांकि बाल कल्याण समिति और रेलवे चाइल्ड लाइन ने मां को समझाया है कि किशोरी के प्रति उनकी जिम्मेदारी है और वह अपनी बच्ची को इस तरह नहीं छोड़ सकते।

मां की शादी के बाद कर रही थी उपेक्षित महसूस

शुरुआत में किशोरी ने खुद को मुंबई का बताया। साथ ही यह झूठ भी बोला कि वह घूमने-फिरने के लिए घर से बाहर निकल गई थी। कई घंटों बाद वह टीम से सहज हो पाई। उसके बाद उसने बताया कि वह दिल्ली से है। काउंसलिंग के दौरान सामने आया कि माता-पिता के अलगाव के बाद मां ने दूसरी शादी कर ली। जिसके बाद किशोरी सौतेले पिता के घर में खुद को उपेक्षित महसूस कर रही थी।

माता-पिता को भोपाल बुलाया 

किशोरी के माता-पिता को भोपाल बुलाया गया है। बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन इस प्रयास में है कि परिवार से काउंसलिंग कर किशोरी का परिवार में पुनर्वास किया जा सके। वर्तमान में किशोरी बाल कल्याण समिति के संरक्षण में है।हालांकि इसके साथ ही समिति किशोरी को दिल्ली भेजने की तैयारी भी कर रही है।

Tags

Next Story