MP POLITICS; शुजालपुर के नाराज कार्यकर्ता पहुंचे भोपाल, कमलनाथ के बंगले पर प्रदर्शन जारी, प्रत्याशी बदलने की मांग

MP POLITICS; शुजालपुर के नाराज कार्यकर्ता पहुंचे भोपाल, कमलनाथ के बंगले पर प्रदर्शन जारी, प्रत्याशी बदलने की मांग
X
शुजालपुर से कांग्रेस के करीबन 100 गाड़ियों में सवार होकर कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'दारू वाला नहीं चलेगा... यूपी वाला नहीं चलेगा' के नारे लगाए।

भोपाल ; मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर कोंग्रस और बीजेपी सहित अन्य पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में हाल ही में नवरात्री के पहल दिन कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों के 144 नाम जारी किये थे। तो वही अब कयास लगाए जा रहे है कि आज कल में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर सकती है। लेकिन इसके पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर नाराजगी जताते हुए आज पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले का घेराव किया। साथ ही शुजालपुर से योगेंद्र सिंह बंटी बना को टिकिट देने की मांग की।

योगेंद्र सिंह बंटी बना को टिकिट देने की मांग

शुजालपुर से कांग्रेस के करीबन 100 गाड़ियों में सवार होकर कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'दारू वाला नहीं चलेगा... यूपी वाला नहीं चलेगा' के नारे लगाए। बता दें कि कांग्रेस ने शुजालपुर से रामवीर सिंह सिकरवार को टिकट दिया है। जिसके चयन को लेकर कार्यकर्ता खुश नहीं है। इसी के चलते उन्होंने कमलनाथ जी से मांग कि शुजालपुर से रामवीर सिंह सिकरवार की जगह योगेंद्र सिंह बंटी बना को टिकिट दिया जाए। इस दौरान नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर खरी खोटी सुनाई।

कार्यकर्ताओं को मनाने पहुंचे जेपी धनोपिया और प्रकाश जैन

मामले की गंभीरता को देखते हुए नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने पहुंचे जेपी धनोपिया और प्रकाश जैन। लेकिन इसके बाद भी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है। उनका कहना है कि चयनित प्रत्याशी बाहरी है और शराब के ठेकेदार है। उन्हें टिकिट नहीं देना चाहिए। बता दें कि सभी नाराज कार्यकर्ता शाजापुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी बना के समर्थन में आए हैं।

Tags

Next Story