मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से शुरू होगी पशु एम्बुलेंस सेवा, जानिए पशुपालन विभाग ने की क्या व्यवस्था

भोपाल। मप्र में एक अप्रैल 2023 से पशु एम्बुलेंस सेवा शुरू हो जाएगी। पशुपालन विभाग ने एम्बुलेंस में एक डॉक्टर, एक कम्पाउण्डर, एक ड्रायवर सहित कॉल-सेंटर के लिए 1238 लोगों को रोजगार से जोड़ा है। एम्बुलेंस में सभी आवश्यक सुविधाएं रहेंगी।
परामर्शदात्री समिति की बैठक में दी जानकारी
पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल की अध्यक्षता में हुई पशुपालन विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक यह जानकारी में दी गई। समिति सदस्य विधायक सीताराम, विजय राघवेन्द्र सिंह, सुश्री चन्द्रभागा किराड़े सहित प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी गुलशन बामरा, दुग्ध महासंघ के प्रबंध संचालक तरूण राठी, संचालक डॉ. आरके मेहिया और कुक्कुट विकास निगम के प्रबंध संचालक एचबी भदौरिया मौजूद थे।
गौ शालाओं के बारे में दिए निर्देश
मंत्री पटेल ने कहा कि धार्मिक व्यक्ति और संस्थान गो-शालाओं का संचालन बेहतर ढंग से करते हैं। जिन ग्राम सभाओं में गो-शालाओं का व्यवस्थित संचालन नहीं हो रहा है, वहां यह जिम्मेदारी एनजीओ को दें। बताया गया कि पड़ौसी राज्य राजस्थान में लम्पी बीमारी से लगभग 70 हजार गायों की मृत्यु के बावजूद सतर्कता के चलते मध्यप्रदेश में केवल 696 मृत्यु दर्ज की गई। लम्पी बीमारी से बचाव के लिए गायों को लगाए गए 37 लाख 13 हजार से अधिक टीकों का इसमें बड़ा योगदान है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS