Anju Return India: पाकिस्तान से भारत लोटी अंजू मीणा की कहानी में नया ट्विस्ट, भड़के पिता कहा घर में नहीं घुसने दूंगा

Anju Return India: डाबरा। पाकिस्तान से भारत लोटी अंजू मीणा की कहानी एक अलग रूख अपना रही है। उसकी कहानी में एक नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। बता दें कि अंजू मीणा अपने दो बच्चों को बेसहारा छोड़कर दो महीने पहले पाकिस्तान चली गई थी फिर वहां नसरुल्लाह नामक व्यक्ति से शादी कर ली लेकिन अब अंजू अपने स्वदेश वापस आ गई है। जिसे लेकर विरोध शुरू हो गया है।
Anju Return India: बीते दिन पाकिस्तान की फातिमा नया नाम (अंजू मीणा) की वतन वापसी अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते हुई। अंजू अपने ग्वालियर स्थित घर में अपने दोनों बच्चों से मिलने आई है। जिसके बाद ग्वालियर के टेकनपुर बौनी गांव में अंजू के घुसने पर पहरा लगाया गया है। स्वदेश वापसी को लेकर गांव के सरपंच रवि सिंह का कहना है कि हम किसी भी कीमत पर गांव में एंट्री नहीं करने देंगे। अंजू ने जो भी उससे पूरे गांव नाम खराब किया इसके अलावा अंजू के स्कूल दोस्त धर्मेंद्र गुर्जर ने कहा कि अंजू ने गांव का नाम बदनाम कर दिया है। अब हम उसको गांव में घुसने नहीं देंगे, शुरुआत से ही उसके चाल चलन बेकार थे।
पूरा परिवार संदिग्ध
मिली जानकारी के अनुसार अंजू पहले अपने नाम के आग वर्मा टाइटल का प्रयोग करती थी, फिर बाद में वो थामस हो गई, गांव वालों का कहना है कि पूरा परिवार संदिग्ध है। 4 महीने पहले अंजू अपने दो बच्चों व पति को छोड़कर प्रेमी नसरुल्लाह के प्यार में पाकिस्तान चली गई थी। वहां जाकर नसरुल्लाह से निकाह किया और धर्म परिवर्तन कर अपना नाम फातिमा रख लिया 21 जुलाई 2023 को अंजू राजस्थान के जयपुर में एक फ्रेंड से मिलने जाने की कहकर घर से निकली और टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान चली गई जो आज वापस लौटी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS