सीएम शिवराज का ऐलान... कॉलेज में दाखिला लेने वाली लाड़ली लक्ष्मी बेटी को दिए जाएंगे 25 हजार रु.

भोपाल। ऐसी बेटियां जो अनाथ हैं, उन्हें भी लाड़ली लक्ष्मी मानकर लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जाएगा। बेटियों की बेहतर शिक्षा के लिए अब कॉलेज में एडमिशन लेने वाली लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को 25 हजार रुपए और दिए जाएंगे। अब राज्य से लेकर पंचायत स्तर तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव दिवस मनाया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने गुरुवार को मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने योजना के तहत लाभांवित बेटियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। जबकि, सभी जिलों की लाड़लियां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़ीं। मुख्यमंत्री ने 21,550 लाड़लियों के लिए 5.99 करोड़ रु. की राशि के लाभांश का वितरण ऑनलाइन किया। कार्यक्रम में हरियाणा की आनंदमूर्ति गुरु मां विशेष रूप से शामिल हुईं। इस उत्सव में प्रत्येक आंगनबाड़ी एवं पंचायत भवनों में वर्चुअल माध्यम से बालिकाओं को जोड़ा गया। कार्यक्रम का प्रत्येक गांव, आंगनबाड़ी केंद्र, समस्त परियोजनाओं, जनपदों, नगर पालिका, जिला मुख्यालय पर टीवी, कम्प्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल एवं दूरदर्शन से उत्सव का प्रसारण किया गया। एमबीबीएस, बीई, आईआईएम और आईआईटी जैसे कोर्स करने वाली लड़कियों की पूरी फीस अब सरकार भरेगी। प्रदेश की लगभग 40 लाख लाडली लक्ष्मी, बेटियां और परिजन वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े। इससे पहले कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें शिवराज सिंह ने बेटियों के पैर धोकर, उन्हें चुनरी ओढ़ाकर उनका आर्शीवाद लिया। सीएम के साथ लाड़लियों का फोटो सेशन भी हुआ।
लाड़लियों के कल्याण के लिए 47 हजार 200 करोड़ रुपए सुरक्षित
मुख्यमंत्री बनते ही मैंने सबसे पहले अफसरों से कहा कि ऐसी योजना बनाएं कि बेटियां जब पैदा हों तो लखपति पैदा हों, बहुत एक्सरसाइज करने के बाद लाड़ली लक्ष्मी योजना बनी। आज मुझे कहते हुए खुशी है कि हमने लाड़लियों के कल्याण के लिए 47 हजार 200 करोड़ रुपए सुरक्षित रख दिए हैं, जो समय-समय पर इन्हें मिलना है। भाव यही था कि बेटियां बोझ न बनें, वरदान बन जाएं।
तीन स्तरों पर होगा कार्यक्रम
सीएम ने कहा कि देश भर में लाड़ली लक्ष्मी दिवस का आयोजन उत्सव के रूप में राज्य, जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर मनाया जाएगा। इसके साथ ही लाड़ली लक्ष्मी का शत- प्रतिशत टीकाकरण करना, उसे शत प्रतिशत एनीमिया मुक्त करना, लाड़ली लक्ष्मी के पोषण का ख्याल रखा जाना चाहिए। 9 वीं कक्षा की लाड़ली लक्ष्मी के खाते में राशि ट्रांसफर करने के साथ एसएमएस अग्रेषित किया जाने का सुझाव है ताकि, वह शिक्षा विभाग के केरियर पोर्टल से जुड़कर कैरियर काउंसिलिंग प्राप्त कर सके।
यह भी दिए निर्देश?
लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायत घोषित की जाएगी
प्रत्येक शासकीय विद्यालय में डिजिटल और फाइनेंशियल लिटरेसी का सेंटर स्थापित किया जाए, जहां पर अध्ययनरत बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जा सके।
महिला वित्त एवं विकास निगम व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए लाड़ली लक्ष्मी का पोर्टल तैयार करे, जिसके आधार पर 12 वीं पास लाड़ली लक्ष्मियों को प्रशिक्षण दिया जाने का सुझाव है।
18 वर्ष के ऊपर की प्रत्येक लाड़ली लक्ष्मी को ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस समूचित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ग्राम पंचायतों को बेटियों के जन्म की संख्या के आधार पर लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली ग्राम पंचायत घोषित किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS