Pandokhar Sarkar Jeetu Patwari : पंडोखर सरकार का ऐलान, जीतू पटवारी जीतेंगे विधानसभा का चुनाव

Pandokhar Sarkar Jeetu Patwari : पंडोखर सरकार का ऐलान, जीतू पटवारी जीतेंगे विधानसभा का चुनाव
X

Pandokhar Sarkar Jeetu Patwari : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों पंडोखर सरकार का दरबार लगा है। रविवार को आयोजन के दौरान पंडोखर सरकार ने एक ऐसी घोषणा कर दी की भाजपा की धड़कने बढ़ने लगी। पंडोखर सरकारर ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी की जीत की घोषणा की है।

दरअसल, पंडोखर सरकार के दरबार में एक भक्त ने उनसे पूछ लिया की जीतू भैया विधानसभा चुनाव में जीतेंगे या नहीं, इस पर पंडोखर सरकार ने कहा की जीतू पटवारी चुनाव में विजयी होंगे और वह डबल मार्जिन से 101 परसेंट चुनाव जीतेंगे। उन्होंने आगे कहा की अगर वह अभी से मेहनत करते है तो वह 40 हजार के मार्जिन से चुनाव जीतेंगे। इतना कहकर उन्होंने पर्चे पर जीत लिखकर सवाल पूछने वाले को दिया और कहा की इसे लेमिनेशन कराकर गले में लटकालेना और चुनाव में रिजल्ट देख लेना।

पंडोखर सरकार जब पटवरी के चुनाव जीतने की घोषणा कर रहे थे, तब जीतू पटवारी मंच के नीचे बैठे थे। पंडोखर सराकार की भविष्यवाणी सुनकर वह मुस्करा दिए।

आपको बता दें कि पंडोखर सरकार इंदौर के तीन दिन के दौरे पर है। वह 09 से 11 जून तक मांगलिया अपना दरबार लगा रहे है। पंडोखर सरकार के दरबार का आयोजन सांवेर विधायक तुलसी सिलावट द्वार कराया जा रहा है।

सबसे बड़ी बात यह है कि अयोजन भाजपा विधायक तुलसी सिलावट करा रहे है और जीत का पर्चा पटवारी का निकल गया है। पटवारी की जीत के ऐलान के बाद से पटवारी खेमा और कांग्रेस खुख नजर आ रही है, तो वही सिलावट समर्थकों में मायूसी का माहौल बना हुआ है।

Tags

Next Story