छत्तीसगढ़ी लोक गायक नितिन दुबे का एक और धमाकेदार गाना वायरल, "का इहि ल कइथे मया" ने मचाया तहलका

भोपाल ; छत्तीसगढ़ के मशहूर सिंगर और एक्टर नितिन दुबे लगातार एक के बाद एक जबरदस्त गाने देकर न सिर्फ छत्तीसगढ़ की जनता के दिलों में अपनी जगह बनाई है बल्कि सोशल मीडिया में भी तहलका मचाया रखा है। बता दें कि नितिन दुबे का हाल ही में "का इहि ल कइथे मया" फिल्म के कुछ गाने यूट्यूब और सभी ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर रिलीज़ किए गए है। जिसे महज कुछ ही घंटो में लाखों व्यू प्राप्त हो चुका है। फिल्म और गाने को मिल रहे जनता के प्यार को देखकर फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है। साथ ही इस फ़िल्म के गीत इंस्टाग्राम पर भी टॉप ट्रेंडिंग में चल रहे हैं ।
नितिन दुबे के गानों ने सोशल मीडिया में मचाया धमाल
बता दें कि फिल्म "का इहि ल कइथे मया" के अभी तक दो गाने जब जब बाजे तोर पायलिया" और टाइटल सॉन्ग "का इहि ल कइथे मया" रिलिज़ हुआ है और रिलिज़ होते ही दोनों ही गाने ने यूट्यूब और इंस्टाग्राम के साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। "का इहि ल कइथे मया" फिल्म में सुप्रसिद्ध अभिनेता मन कुरैशी और इशिका यादव की जोड़ी नज़र आएगी,इन दोनों की जोड़ी पहिली बार किसी फिल्म में नज़र आएगी। सुंदरानी फिल्म्स के बैनर तले बनी मोहन सुंदरानी की प्रस्तुति में दर्शकों को छत्तीसगढ़ की ख़ूबसूरती देखने को मिलेगी। जानकारी के अनुसार फ़िल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के साथ विभिन जगहों पर की जा रही है। जिसे जल्दी ही रिलीज़ किया जाएगा।
नितिन दुबे के गाने मिलियन क्लब में हुए शामिल
लगातार पिछले कई वर्षों से नितिन दुबे के गीत संगीत का जादू छत्तीसगढ़ के संगीतप्रेमियों के ऊपर चलता चला आ रहा है। नितिन दुबे की आवाज़ को सुपरहिट गीतों का पर्याय माना जाता है और उनके लगातार हर गीत मिलियन क्लब में शामिल होकर सुपरहिट होते हैं, इस साल भी उनके रिलिज़ सभी गाने "गोंदा तोला रे", "दिल मा फीलिंग", "मेरे मन मे हैं राम", "हनुमान चालीसा", "रिमझिम पानी बरखा रानी", "हाय रे मोर मंदाकिनी" सुपरहिट हुए हैं औऱ नितिन ने इस वर्ष रिलिज़ अब तक हर गीत मिलियन क्लब में देने का एक रिकॉर्ड बनाया है और ये जादू वो लगातार कई वर्षों से करते आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ रत्न से भी सम्मानित हो चुके हैं नितिन
बता दें कि पिछले साल 2022 में रिलिज़ फ़िल्म मिस्टर मजनू के गीत "का तैं रूप निखारे चंदैनी" के लिए बेस्ट प्ले बैक सिंगर का अवार्ड भी जीत चुके हैं नितिन, साथ ही नितिन दुबे को "छत्तीसगढ़ मेलोडी किंग" "छत्तीसगढ़ रत्न" "कला अनमोल रत्न" "माटी रत्न" "केलो धरोहर सम्मान" जैसे अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं. भजन के क्षेत्र में भी उन्हें ओड़िसा राज्य में "साईं आराधना सम्मान" "साईं श्री सम्मान" प्राप्त हो चुका है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS