MP POLITICS; चुनावी साल में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, गोंडवाना की राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा में शामिल

MP POLITICS; चुनावी साल में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, गोंडवाना की राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा में शामिल
X

भोपाल : मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में लगातार फेरबदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि अखिल भारतीय गोंडवाना की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक मनमोहन शाह भट्टी की बेटी मोनिका बट्टी ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

सीएम शिवराज ने दिलाई सदस्यता

बता दें कि भाजपा नेता की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोनिका बट्टी को सदस्यता ग्रहण करवाई। इस दौरान सीएम शिवराज ने मोनिका को पार्टी की तरफ से गुलदस्ता के साथ गमक्षा पहनाया। आपको बता दे कि गोंडवाना पार्टी का अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में खासा प्रभाव है। मोनिका के भाजपा में शामिल होने से एक बार फिर बीजेपी की ताकत बढ़ गई है।

मोनिका के पिता रह चुके हैं विधायक

2003 में मनमोहन शाह बट्टी ने गोंडवाना पार्टी का गठन कर चुनाव लड़ा था, जिसके बाद वे विधायक बन गए थे, हालांकि कोरोना काल में उनका निधन हो गया था। ऐसे में अब मोनिका बट्टी के भाजपा में आ जाने से कई समीकरण बदल जाएंगे।

Tags

Next Story