SAGAR NEWS: एक और रिश्वतखोर चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, इस काम के एवज में मांगी थी घूस

SAGAR NEWS: एक और रिश्वतखोर चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, इस काम के एवज में मांगी थी घूस
X
दमोह जिले के हटा में रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद कोरी ने पेंशन प्रकरण तैयार करने के चलते जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान कार्यालय में पदस्थ क्लर्क अभिषेक ने बुज़ुर्ग से काम करने के चलते 5000/- रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने सागर लोकायुक्त में की, जिसके बाद फरयादी के बयान पर लोकायुक्त ने आरोपी को पकड़ने का प्लान बनाया।

सागर : मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों के पकड़े जाने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। लोकायुक्त की एक के बाद एक कार्रवाई के बावजूद रिश्तखोर बाज नहीं आ रहे हैं और हर आते दूसरे दिन कहीं न कहीं रिश्वतखोर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ रहे हैं। ताजा मामला सागर से सामने आया है जहां एक क्लर्क ने पेंशन चालू करवाने के बदले पीड़ित बुजुर्ग से 5000 रिश्वत की मांग की थी।

पेंशन चालू करवाने के बदले मांगी रिश्वत

दरअसल, दमोह जिले के हटा में रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद कोरी ने पेंशन प्रकरण तैयार करने के चलते जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान कार्यालय में पदस्थ क्लर्क अभिषेक ने बुज़ुर्ग से काम करने के चलते 5000/- रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत पीड़ित ने सागर लोकायुक्त में की, जिसके बाद फरयादी के बयान पर लोकायुक्त ने आरोपी को पकड़ने का प्लान बनाया।जिसके बाद लक्ष्मी प्रसाद ने प्लान के अनुसार रिश्वत की राशि के साथ दमोह कलेक्ट्रेट कार्यालय के गेट पर पहुंचे और क्लर्क अभिषेक जैन को दी, इस दौरान पास में छिपी लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

लोकायुक्त पुलिस एसपी योगेश्वर शर्मा ने बताया पूरा मामला

मामले की जानकारी देते हुए सागर लोकायुक्त पुलिस एसपी योगेश्वर शर्मा ने बताया कि दमोह जिले के हटा में रहने वाले लक्ष्मी प्रसाद कोरी ने उनके कार्यालय में आवेदन दिया था जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ क्लर्क द्वारा 5000 रूपए रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। इसके बाद आरोपी क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Tags

Next Story