MP Election 2023 : एक और पोस्टर वार का मामला आया सामने, नहीं थम रहा पोस्टर वार

भोपाल। राजधानी में एक बार फिर चुनाव से पहले पोस्टर वार शुरू हो गया। अब गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में पोस्टर वार का मामला सामने आया है। गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में वंशवाद हटाओ के पोस्टर लगे। पोस्टर में निवेदक के रूप में आरटीआई एक्टिविस्ट अजय पाटीदार का नाम लिखा है। आपको बता दें गोविंदपुरा से वर्तमान विधायक कृष्णा गौर हैं। पोस्टर में लिखे वंशवाद शब्द को गौर परिवार से लोग जोड़ रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व.बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर हैं। भाजपा की परंपरागत सीट गोविंदपुरा मानी जाती है। लोगों के बीच अब चर्चा का विषय ये पोस्टर बन गया है।
मालूम हो कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही समय बचा है। जिसको देखते हुए बीजेपी लगातार प्रदेश का दौरा कर जनता को साधने का प्रयास कर रही है। गोविंदपुरा सीट से कृष्णा गौर को दावेदार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी के चलते दो दिन पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था साथ ही विधायक कृष्णा गौर का विरोध कर नारेबाजी की थी।
गोविंदपुरा सीट से नए व्यक्ति को टिकट देने की मांग
इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कहा था कि "भाजपा तुझसे बैर नहीं कृष्णा गौर की खैर नहीं। बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कृष्णा गौर को लेकर परिवारवाद का आरोप लगते हुए नए व्यक्ति को टिकट देने की मांग की थी। बता दें कि कृष्णा गौर वर्तमान में गोविंदपुरा सीट से विधायक है और बाबूलाल गौर की बहु भी है। हालांकि अभी तक गोविंदपुरा सीट से उम्मीदवार कौन होगा। इसका फैसला बीजेपी आने वाले दिनों में करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS