BREAKING : शिवराज कैबिनेट का एक और मंत्री कोरोना संक्रमित, ट्वीट के जरिए दी जानकारी

BREAKING : शिवराज कैबिनेट का एक और मंत्री कोरोना संक्रमित, ट्वीट के जरिए दी जानकारी
X
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं। हर रोज नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। मध्यप्रदेश में कई सियासी हस्तियां कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब शिवराज सरकार के एक और मंत्री कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। मध्य प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने ट्वीट के जरिए खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि- 'मेरी कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, एहतियात के तौर पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ, विगत सप्ताह में मेरे संपर्क में आये सभी साथीगण भी अपनी जांच कराए एवं होम-कोरेंनटाईन हो जाएं।'

गोपाल भार्गव ने फेसबुक पोस्ट के जरिये बताया कि- 'उन्होंने अपना, अपने परिवार और नजदीकी स्टाफ का कोविड टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया है। जिसमें मेरी शुरुआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही गोपाल भार्गव ने कहा है कि वो जल्द ही स्वस्थ होकर सभी की सेवा के लिए फिर से उपस्थित होंगे।

बता दें अब तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, रामखेलावन पटेल, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधायक कुणाल चौधरी, विधायक प्रवीण पाठक, मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा (संक्रमित होने के समय विधायक और अब मंत्री), विधायक दिव्यराज सिंह, विधायक नीना वर्मा, विधायक राकेश गिरी, विधायक ठाकुर दास नागवंशी, विधायक एवं पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू, बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, बीजेपी संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब तक शिवराज कैबिनेट में 6 मंत्री कोरोना वायरस से पॉजिटिव हो चुके हैं।

वहीं मध्य प्रदेश में एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1147 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 50,640 हो गए हैं।

Tags

Next Story