Rajgarh NEWS: MP में एक और दर्दनाक हादसा, कुएं में सफाई करने उतरे 3 लोगों की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

Rajgarh NEWS: MP में एक और दर्दनाक हादसा, कुएं में सफाई करने उतरे 3 लोगों की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
X
मध्यप्रदेश में सोमवार सुबह यानि की आज एक बड़ा हादसा होने की वजह से एक गांव 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सभी लोग घर में बने पानी की कुंडी की सफाई करने के लिए एक एक कर के उतरे थे। इस दौरान तीनों की मौत हो गई।

राजगढ़: मध्यप्रदेश में सोमवार सुबह यानि की आज एक बड़ा हादसा होने की वजह से एक गांव 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सभी लोग घर में बने पानी की कुंडी की सफाई करने के लिए एक एक कर के उतरे थे। इस दौरान तीनों की मौत हो गई। जिसके बाद गांव वालो ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को बाहर निकाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

सफाई करने उतरे लोगों की हुई मौत

मिली जानकारी के मुताबिक कुरावर थाने के माना गांव में विष्णु के घर के अंदर पानी की कुंडी बनी हुई है। कुंडी में कुछ गिरे नहीं व घर के लोग भी सुरिक्षत रहे इसके लिए कुंडी को पूरी तरह से पैक कर रखा था, सिर्फ ढक्कन लगा रखा था। जिसे वह जरूरत के समय सफाई के लिए या पानी सप्लाई में दिक्कत होने पर खोलते थे। ऐसे में फिलहाल पानी में बदबू आने के कारण सोमवार सुबह करीब 7 बजे सफाई के लिए उसमें कोई जीव तो नहीं मर गया यह देखने के लिए विष्णु नामक युवक कुंडी में उतर गया। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लोटा तो अन्य युवक ओमप्रकाश व कांता भी उतर लेकिन वो भी वापस नहीं लोटे।

राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र का मामला

यह पूरी घटना राजगढ़ जिले के कुरावर थाना क्षेत्र का मामला है। इस हादसे की जानकारी देते हुए कुरावर थाना प्रभारी ने कहा कि घर के अंदर पानी की कुंडी साफ़ करने उतरे 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। यह हादसा सोमवार सुबह 7 बजे की है। थाना प्रभारी का कहना है कि घटना किस कारण हुई इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे की वजह से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

Tags

Next Story