गमी में शामिल होने आ रहे शिक्षक को दूसरा सदमा, एक्सीडेंट में एक और को खो दिया

गमी में शामिल होने आ रहे शिक्षक को दूसरा सदमा, एक्सीडेंट में एक और को खो दिया
X
गमी में शामिल होने विदिशा से भोपाल आ रहे थे दंपती, कंटेनर के ट्राले से टकराई एक्टिवा। ट्राले का पहिया सिर से गुजरा, मौके पर हो गई पत्नी की मौत।

भोपाल। सूखीसेवनिया थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर ओवर ब्रिज के पास कंटेनर ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। लंबा कंटेनर होने के कारण उसका ट्राला एक्टिवा से टकराया था। ट्राले से टकराते ही एक्टिवा सवार शिक्षक और उनकी पत्नी सड़क पर गिर गए। सड़क पर अंदर की तरफ गिरने के कारण ट्राले का पहिया शिक्षक की पत्नी के सिर से होता हुआ निकल गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में शिक्षक को मामूली चोट आई है। घटना के समय शिक्षक पत्नी के साथ बागसेवनिया में किसी रिश्तेदार के घर गमी में शामिल होने आ रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एएसआई उमेश यादव ने बताया कि सुमित्रा पति खिलान सिंह (48) इंद्रप्रस्थ कॉलोनी विदिशा में रहती थी। वह गृहणी थी, जबकि उनके पति खिलान सिंह शासकीय स्कूल में शिक्षक है। खिलान सिंह पत्नी सुमित्रा के साथ शुक्रवार सुबह विदिशा से भोपाल आने के लिए एक्टिवा से निकले थे। दरअसल, रिश्तेदार की मृत्यु होने के कारण उन्हें बागसेवनिया पहुंचना था। दंपती कल्याणपुर ओवर ब्रिज के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे कंटेनर के ट्राले से एक्टिवा टकरा गई। टक्कर लगते ही खिलान सिंह सड़क की बाहर तरफ गिरे, जबकि बीच सड़क पर गिरने के कारण ट्राले का पहिया सुमित्रा के सिर से होता हुआ गुजर गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

भाई के सामने हुआ हादसा

घटना शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे के आसपास की है। घटना के समय सुमित्रा का भाई प्रहलाद सिंह भी पीछे दूसरे वाहन से बच्चे के साथ आ रहा था। खिलान सिंह का कहना है कि दीदी और जीजा जी को टक्कर मारने के बाद ट्राले का चालक रुका नहीं, बल्कि तेजी से ट्राला लेकर निकल गया। हादसे के बाद वह जीजा को उठाने लगा और वह ट्राले का नंबर नहीं देख सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्राले की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story