करोंद चौराहे से मंडी गेट तक बनेगी राजधानी की एक और स्मार्ट रोड

भोपाल। नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करोंद्र चौराहे से मंडी गेट तक राजधानी की दूसरी स्मार्ट रोड बनने जा रही है। करोंद चौराहा से करोंद मंडी तक बनने वाली इस स्मार्ट रोड की लंबाई 1.20 किलोमीटर होगी, जबकि सड़क के दोनों अटल पथ के समान ही आकर्षक रोशनी और पेड़ पौधे लगेंगे। जबकि दोनों तरफ फुटपाथ पर बैंच व सौंदर्यीकरण के उपकरण लेंगे। इस सड़क के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री पहले ही भूमि पूजन कर चुके हैं। इसनरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करोंद्र चौराहे से मंडी गेट तक राजधानी की दूसरी स्मार्ट रोड बनने जा रही है।
ट्रैफिक होगा आसान :
करोंद चौराहा से करोंद मंडी तक बनने वाली इस स्मार्ट रोड की लंबाई 1.20 किलोमीटर होगी, जबकि सड़क के दोनों अटल पथ के समान ही आकर्षक रोशनी और पेड़ पौधे लगेंगे। जबकि दोनों तरफ फुटपाथ पर बैंच व सौंदर्यीकरण के उपकरण लेंगे।नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत करोंद्र चौराहे से मंडी गेट तक राजधानी की दूसरी स्मार्ट रोड बनने जा रही है। करोंद चौराहा से करोंद मंडी तक बनने वाली इस स्मार्ट रोड की लंबाई 1.20 किलोमीटर होगी, जबकि सड़क के दोनों अटल पथ के समान ही आकर्षक रोशनी और पेड़ पौधे लगेंगे। जबकि दोनों तरफ फुटपाथ पर बैंच व सौंदर्यीकरण के उपकरण लेंगे। संबंध में मंत्री श्री सारंग ने बताया कि करोंद चौराहा से करोंद मंडी फाटक तक 1.20 किलोमीटर की स्मार्ट सड़क का निर्माण लगभग 10 करोड़ की लागत से किया जायेगा। इस 4 लेन मार्ग में सेंट्रल वर्ज एवं सड़क की दोनों तरफ डक्ट का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पैदल यात्रियों की सुविधा हेतु फुटपाथ निर्माण के साथ ही सड़क की दोनों ओर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी की जायेगी। इस स्मार्ट सड़क के निर्माण से करोंद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और अधिक सुगम होगी। इसके बनने के साथ ही विकास के दूसरे काम भी होंगे और आसपास व्यवसाय व रोजगार भी बढ़ेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS