‘देश विरोधियों के हर कुचक्र और झूठ का पूरी ताकत से जवाब दें’ : भूपेंद्र यादव

भोपाल। भाजपा सोशल मीडिया विभाग द्वारा मंगलवार को रवीन्द्र भवन में शंखनाद अभियान के तहत सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल संभाग के सोशल मीडिया पर सक्रिय युवाओं ने भागीदारी की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव उपस्थित थे। अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने की। कार्यक्रम में अजजा मोर्चा के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी एवं शंखनाद अभियान के प्रभारी धवल पटेल व सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा मंचासीन थे। केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने वॉलिंटियर्स मीट को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स देश विरोधियों के हर कुचक्र और झूठ का पूरी ताकत के साथ जवाब दें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं उसे शत प्रतिशत पूरा करते हैं। जिसके कारण आज भारत ही नहीं दुनिया के अंदर हमारे नेतृत्व के प्रति एक विश्वास का भाव पैदा हुआ है।
भारत में दुनिया को बदलने की ताकत है
प्रदेश चुनाव प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री यादव ने कहा भारत में दुनिया को बदलने की ताकत है। इस नेरेटिव को न सिर्फ केवल खड़ा करना है, बल्कि इसको स्थापित करना ही यहां उपस्थित वॉलिंटियर्स की वास्तविक सफलता है। पीएम मोदी जी ने हमारी बहनों को पंचायत से पार्लियामेंट तक पॉलिसी मेकिंग में उनके अधिकारों को मजबूत किया है। यह सब बातें ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसमें आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। कुछ विपक्षी दलों ने झूठ का नेरेटिव खड़ा किया है, उसे तोड़ने का प्रयास करना और सद्भाव के साथ सरकार के विकास कार्यों के ऐतिहासिक निर्णयों को आगे बढाने का काम आपको करना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS